ग्वालियर। एक शताब्दी से ज्यादा पुराने ग्वालियर व्यापार मेले का शुभारम्भ आज कांग्रेस महासचिव और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जोतिरादित्य सिंधिया करेंगे। लेकिन आमंत्रण पत्र को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसमें सांसद, मंत्री और विधायकों को बतौर विशेष अतिथि आमंत्रित किया गया है लेकुं अध्यक्षता के लिए किसी का नाम नहीं है।
सिंधिया राजवंश द्वारा शुरू किये ग्वालियर व्यापार मेले। का उद्घाटन आज शाम साढ़े पांच बजे ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में होगा। मेला प्राधिकरण ने इसके आमंत्रण पत्र छपवाए हैं जिसे लेकर कई तरह की चर्चाएँ हो रहीं हैं। खास बात ये है कि आमंत्रण पत्र में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, एमएसएमई मंत्री आरिफ अकील, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पशुपालन मंत्री लाखन सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरतदेवी,ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर सहित विधायक मुन्नालाल गोयल, प्रवीण पाठक और भारत सिंह को विशिष्ट अतिथि बनाया गया है। खास बात ये कि इसमें किसी से अध्यक्षता कराई जा रही है जबकि नियमानुसार स्थानीय सांसद से अध्यक्षता कराई जानी चाहिए। कांग्रेस नेताओं की माने तो आमंत्रण पत्र में पार्टी के दोनों के जिला अध्यक्षों का नाम भी होना चाहिए था और उन्हें भी आमंत्रित किया जाना चाहिए था क्योंकि प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है लेकिन मेला प्राधिकरण ने ऐसा नहीं किया। उधर आधे अधूरे मेले के उद्घाटन को लेकर भी बातें हो रहीं हैं। बहरहाल आज शाम साढ़े पांच बजे मेले का उद्घाटन सिंधिया करेंगे देखना ये है कि इसमें कौन कौन शामिल होता है और कौन कौन नहीं?