क्वारंटाइन सेंटर में कीड़े युक्त खाना मिलने पर SDM की नसीहत, ऑडियो वायरल

डबरा/सलिल श्रीवास्तव।
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिये प्रशासनिक अधिकारी दिन रात एक किये हुए हैं और ब्यबस्था बनाने में लगे हुए है ताकी किसी को कोई परेशानी ना हो इन्हीं प्रयासों के बीच जिम्मेदार अफसर लापरवाहीपूर्ण व्यवहार कर रहे हैं । शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनका समाधान न करते हुए न सिर्फ हल्के से ले रहे हैं बल्कि शिकायतकर्ता प्रतिनिधियों को ही ब्यबस्था बनाने का पाठ पढ़ा रहे है इस तरह का एक मामला भितरवार में सामने आया है जहाँ एसडीएम और जनपद सदस्य का ओडीयो बायरल हो रहा है जिसमें एसडीएम यह कहते सुने जा सकते है की खाना सही नहीं है तो अपने घर से भेज दो।
विभिन्न राज्यों एवं जिलों लौटे डेढ़ दर्जन लोगों को मोहनगढ़ स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में को क्वॉरेंटाइन कराया गया है। जहां क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों को निम्न स्तर का खाना दिया जा रहा है। इस तरह के खाने के संबंध में क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों के परिजन ने जनपद सदस्य एकता चंद्रशेखर तिवारी को अवगत कराया। उन्हें बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर मोहनगढ़ क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों को दिए जाने वाले खाने में लापरवाही बरती जा रही है । आरोप लगाया गया है कि सब्जी में कीड़े निकल रहे हैं खाना गुणवत्ताहीन दिया जा रहा है। इस तरह की शिकायत पर जनप्रतिनिधि होने के नाते जनपद सदस्य ने इसकी सूचना भितरवार एसडीएम केके सिंह गौर को दी। जिस पर उन्होंने गंभीरता से संज्ञान न लेते हुए महिला जनप्रतिनिधि को क्वॉरेंटाइन में रखे लोगों को अपने घऱ से खाना पहुंचाने की नसीहत दे डाली।

क्या कहा एसडीएम के के ग़ौर ने


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News