गंदगी देख भड़के मंत्री ने दिए FIR के निर्देश, पार्क में युवाओं से मिले, एक्सरसाइज भी की

 ग्वालियर। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने घोषित एक माह के वास्तविक सफाई अभियान के दिन फूलबाग स्थित गांधी उद्यान का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पार्क में गंदगी देख नाराजगी जताई और गायब कर्मचारियों के खिलाफ FIR के आदेश दिए। उन्होंने पार्क में बैठे युवाओं के गले में हाथ डालकर उन्हें स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया।

उपनगर ग्वालियर विधानसभा से विधायक और प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर किसी भी काम की शुरुआत अपने हाथ से और अपने घर से करने में विश्वास रखते हैं। उनका कहना है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी जब खुद सफाई कर सकते हैं तो हम सब क्यों नहीं इसलिए उन्होंने एक महीने के लिए वास्तविक सफाई अभियान चलाया। अभियान के अंतिम दिन वे गांधी उद्यान पहुंचे और वहां उन्होंने बापू को प्रणाम किया  और कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया जी का सपना था कि ग्वालियर स्वच्छ रहे और यहाँ रहने वाले लोग स्वस्थ रहें । इसलिए अब हम सबका दायित्व है कि शहर को साफ़ सुथरा रखें। उन्होंने कहा कि मैं जल्दी ही अपने अगले अभियान की घोषणा करूँगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News