पुलिस थानों में जमा हथियारों की वापसी का सिलसिला 12 से होगा शुरू

seized-weapons-will-be-return-from-12-december

ग्वालियर।  विधानसभा चुनाव  देखते हुए ग्वलियर जिले के पुलिस थानों में जमा हथियारों की बहाली का सिलसिला मतगणना के बाद 12  दिसंबर से शुरू हो जाएगा।  इसी के साथ ही हथियारों की रिन्युअल प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।  

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए  6 अक्टूबर से आचार संहिता लागू हुई थी और इसी दिन से जिले के सभी लायसेंसी हथियार धारकों को एडीएम की तरफ से आदेश दिया गया था कि वे हर हाल में 25 अक्टूबर तक अपने अपने थाना क्षेत्रों में हथियार जमा कर दें।  हथियार जमा करने की इस निर्धारित अवधि में ग्वालियर जिले के पुलिस थानों में 29 हजार 392 हथियार जमा हो गए।  और तभी से ये हथियार पुलिस थानों में जमा हैं। एडीएम संदीप केरकेट्टा के अनुसार 12  दिसंबर से थानों में अपनी रिसीविंग दिखाकर हथियार वापस लिए जा सकते हैं।  उन्होंने बताया कि इसी दिन से हथियारों का रिन्युअल भी शुरू हो जाएगा।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News