HC के सीनियर एडवोकेट ने मांगी जेटली की सेहत की जानकारी, राष्ट्रपति सहित 7 को भेजे व्यक्तिगत नोटिस

-Senior-Advocate-HC-asks-for-Jaitley's-health-information

ग्वालियर। वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ सुप्रीम कोर्ट में प्रेक्टिस कर चुके  मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच के  सीनियर एडवोकेट उमेश बोहरे ने वित्त मंत्री अरुण जेटली की सेहत को लेकर भारत सरकार के सचिव, राष्ट्रपति, गृह मंत्रालय, प्रिंसिपल सेकेट्री सहित 7 विभागों को व्यक्तिगत नोटिस जारी किया है।

नोटिस जारी करते हुए एडवोकेट उमेश बोहरे ने शंका जताई है कि अरुण जेटली की सीरियस कंडीशन है, उन्हें गोपनीय तरीके से लंदन के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए एडवोकेट बोहरे ने कहा कि नई सरकार के शपथ ग्रहण में कोई व्यवधान पैदा न हो इसलिए अरुण जेटली की बीमारी की खबर जनता से छिपाई जा रही है। उमेश बोहरे ने नोटिस में मांग की है कि सरकार अरुण जेटली का मेडिकल बुलेटिन जारी करे। जिससे अरुण जेटली के स्वास्थ्य को लेकर जो भ्रम की स्थिति बनी हुई है, उससे पर्दा उठ सके। नोटिस जारी करने की वजह बताते हुए एडवोकेट उमेश बोहरे का कहना है कि उन्होंने अरुण जेटली के साथ सुप्रीम कोर्ट में प्रेक्टिस की है इसलिए उन्हें जेटली जी के स्वास्थ की चिंता है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News