Gwalior News : ग्वालियर में आज सोमवार को उस समय सनसनी फ़ैल गई जब पुलिस के वायरलेस सेट पर एक कार में लड़कों द्वारा एक लड़की का सरेराह अपहरण का मैसेज सर्कुलेट हुआ, सूचना मिलते ही शहर में ट्रैफिक पुलिस अलर्ट हो गई, ठान पुलिस भी सड़कों पर आ गई और बैरिकेट लगाकर नाकाबंदी कर ली और कर को रॉक्सी पुल पर पकड़ लिया, ट्रैफिक पुलिस ने दो लड़कों और एक लड़की को कार से पकड़ा और उन्हें माधौगंज थाना पुलिस को सौंप दिया लेकिन वहां जो मामला निकला वो कुछ अलग ही कहानी थी।
दरअसल पूरा घटनाक्रम झाँसी रोड थाना क्षेत्र के चेतकपुरी क्षेत्र में उस समय शुरू हुआ जब आज सुबह कुछ लड़के एक स्विफ्ट कार में एक लड़की को जबरन बैठाने की कोशिश करते देखे गए, कुछ लोगों ने कार का पीछा किया लेकिन कार तेजी से निकल गई लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दे दी, कंट्रोल पर अपहरण की सूचना मिलते वायरलेस ही सेट पर लड़की के अपहरण का मैसेज सर्कुलेट हो गया।

अपहरण की सूचना पर शहर में कर दी गई नाकाबंदी
दिनदहाड़े हुए लड़की के अपहरण की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन – फानन में शहर की नाकाबंदी करा दी गई। हर चौक चौराहे पर कार सवार लोगों को रोककर चेकिंग की जाने लगी। बताया गया था कि कार सवार बदमाश लड़की को लेकर महल गेट की ओर भागे हैं। इसी बीच खबर आई कि कार सवार बदमाशों को रॉक्सी पुल की पर नाकाबंदी करने वाले ट्रेफिक पुलिस के जवानों ने दबोच लिया है।
ट्रैफिक पुलिस ने रोकी कर और लड़के लड़कियों को पकड़कर थाने पहुंचाया
पुलिस को कार में दो लड़के और एक लड़की मिली जिन्हें माधौगंज थाने के सुपुर्द कर दिया गया, सूचना पर पुलिस के आला अधिअकरी भी थाने पहुंच गए, उधर रॉक्सी पुल रोड पर तैनात ट्रेफिक जवान वकील सिंह मावई ने कहा कि वायरलेस सेट पर मिले मैसेज के बाद सघन चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान सफेद रंग की कार आती देख उसे रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने बैरिकेटिंग तोड़कर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
लड़की गुस्सा हो गई तो लड़के ने दोस्त की मदद से जबरन कार में बैठाया
वरिष्ठ अधिकारियों ने जब लड़की से अपहरण की बात पूछी तो उसने इस तरह की घटना से इंकार कर दिया, उसने कहा कि वो तीनों एक दूसरे को जानते हैं, लड़की अपने दोस्त से मिलने आई थी किसी बात पर उनके बीच अनबन हो गई और लड़की गुस्सा हो गई साथ चलने से इंकार कर दिया तो लड़के ने साथ आये अपने दोस्त की मदद से उसे कार में बैठा लिया जिसे लोगों ने अपहरण समझ लिया।
पुलिस ने दोनों लड़कों और लड़की को परिजनों को सौंपा
एडिशनल एसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने कहा कि शुरूआती घटना अपहरण जैसी ही लग रही थी लेकिन लड़की के बयानों के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई है, अब किसी तरह की ग़लतफ़हमी नहीं है, तीनों के परिजनों को थाने बुलाया उसके बाद लड़के लड़कियों की समझाइश देकर उनके परिजनों के साथ घर भेज दिया।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की खबर