कमलनाथ के शिवराज सरकार पर तीखे वार, BJP की यात्रा पर कसे तंज

Published on -
MP Election

MP-Kamal Nath in Gwalior : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ रविवार को ग्वालियर पहुंचे यहाँ उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला, कमलनाथ ने कहा कि आज शुभ दिन है परम पूज्य संत रविदास जी की जयंती है मैं उनके चरणों में प्रणाम करता हूं, परंतु एक और कारण से आज का दिन विशेष है क्योंकि आज मध्यप्रदेश में भाजपा की “निकास यात्रा” की शुरुआत हुई है शिवराज जी 190 महीने मुख्यमंत्री रहे हैं 215 महीने भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही है और शिवराज सिंह चौहान को इन 190 महीनों का हिसाब देना चाहिए कि उन्होंने मुंह चलाने के अलावा प्रदेश में और क्या काम किया क्योंकि मुंह चलाने में और प्रदेश चलाने में बहुत अंतर होता है।मुझसे प्रश्न पूछते हैं कि मैंने 15 महीनों में क्या किया 15 महीनों के लिए मैं मुख्यमंत्री था जिसमें से ढाई महीने आचार संहिता और लोकसभा चुनाव में गए और साडे 11 महीने का हिसाब मैं देने के लिए तैयार हूं मध्य प्रदेश की जनता मेरी गवाह है।

कमलनाथ ने उठाए सरकार पर सवाल 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के राज में किस तरह से सत्यानाश हुआ हमारे नौजवानों के भविष्य का हमारे कृषि क्षेत्र का हमारे छोटे व्यापारियों का मध्य प्रदेश की जनता इस बात की भी गवाह है। मुझे पूरा विश्वास है कि 7 महीने बाद मध्य प्रदेश की जनता प्रदेश की तस्वीर अपने सामने रखकर प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेगी नौजवान और किसानों का भविष्य सुरक्षित रखेगी, हमारे प्रदेश का 70% अर्थव्यवस्था कृषि क्षेत्र पर आधारित है आज अगर ग्वालियर का बाजार चलता है गांव की किराने की दुकान चलती है यह तभी संभव है जब किसानों की जेब में पैसा हो। भाजपा ने हाल ही में छठवा इन्वेस्टर सम्मिट किया हर आयोजन में यह बातें कहीं गई कि इतने लाख रुपए का निवेश आएगा उतने लाख रुपए का निवेश आएगा पर सच्चाई यह है कि 18 साल में 100 रुपए में से 30 पैसा निवेश मध्यप्रदेश में आया मतलब भारत के कुल निवेश का 0.3 प्रतिशत। मध्यप्रदेश में आर्थिक गतिविधि घट गई है, Index of economy मध्य प्रदेश का घटा है।विकास यात्रा में शासकीय तंत्र का बड़े पैमाने पर शासकीय तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है आज भारतीय जनता पार्टी के पास पुलिस फैसला और प्रशासन बचा है।

शिवराज सरकार पर अब तक का सबसे ज्यादा कर्ज लेने का आरोप 
शिवराज सरकार ने कितना कर्जा लिया है इतिहास की किसी भी सरकार ने इतना कर्जा नहीं लिया ।
कर्जा लेकर शासन में रिक्त पड़े हुए पदों को नहीं भरा गया। इन्होंने तो बड़े-बड़े ठेके दिए और इनकी नीति रही है कि ठेका दो एडवांस पेमेंट करो और अपना कमीशन वसूल करो।  मैंने मध्य प्रदेश को एक नई पहचान दिलाने प्रयास किया था मेरा मानना है कि मध्यप्रदेश की पहचान किसी माफिया से नहीं हो सकती मिलावट खोरी से नहीं हो सकती इसलिए हमने शुद्ध का युद्ध अभियान चलाया था, माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया था हमने 2700000 किसानों का कर्जा माफ किया था हमने ₹100 में 100 यूनिट बिजली देने का काम किया। मैं चाहता था कि प्रशासनिक सिस्टम सरल हो, हमारे पास बहुत से युवा चेहरे हैं और साथ में अनुभवी युवा चेहरे हैं, मेरा पूरा विश्वास है कि इस बार चुनावों में जैसे परिणाम आएंगे तोड़फोड़ करने की किसी को नौबत ही नहीं आएगी। लोकसभा में अदानी मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने चर्चा की मांग की है मेरा मानना है इसमें पूरी इंक्वायरी होनी चाहिए और सदन में चर्चा होनी चाहिए।’

शराबबंदी को लेकर उमा भारती के अभियान पर कमलनाथ का बयान 

उमा भारती भारतीय जनता पार्टी की है और वह अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र हैं ना तो उन्होंने मुझसे कोई चर्चा की है ना मेरी उनसे कोई बात हुई है परंतु यदि वह चर्चा करेंगी तब कांग्रेस पार्टी इस पर विचार करेगी l  ग्वालियर चंबल क्षेत्र के लिए कौन अतिथि है कौन नहीं इस बात का फैसला जनता करेगी हमने हाल ही में ग्वालियर और मुरैना में महापौर का चुनाव जीता है।  भारतीय जनता पार्टी में सिंधिया जी की क्या स्थिति है यह मुझे नही पता ,इस बात का जवाब आप उन्हीं से पूछिए। वे स्वयं बेहतर बता पाएंगे।कमलनाथ ने कहा कि  सिंधिया जी मेरे साथी रहे हैं , मेरे उनसे अच्छे संबंध रहे हैं, मेरे संबंध उनसे माधवराव सिंधिया जी के समय से हैं हमारा एक दूसरे के घर पर आना जाना रहा है, पर अब उनके राजनीतिक विचार बदल गए हैं, आज उनसे हमारे राजनीतिक विचार भिन्न हैं। हमारे 15 महीने की सरकार की गवाह प्रदेश की जनता है जब मैंने मुख्यमंत्री के तौर पर सत्ता संभाली तब मैंने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया, कैसा प्रदेश हमें सौंपा गया था जो कि आत्महत्या में नंबर वन बेरोजगारी में नंबर वन, व्यापम घोटाला, भ्रष्टाचार में नंबर वन, किसी पद का आकांक्षी नहीं हूं, मैंने ईश्वर की कृपा से अपने जीवन में बहुत कुछ प्राप्त कर लिया है, अब मेरा लक्ष्य सिर्फ मध्यप्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखना है।कमलनाथ ने कहा कि  मैं आज ग्वालियर में किसी भी प्रकार के शक्ति प्रदर्शन के लिए नहीं मैं किसी भी प्रकार के शक्ति प्रदर्शन के पक्ष में नहीं रहता हूं मैं यहां संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती में उन्हें नमन करने आया हूं। परंतु कार्यकर्ताओं का जोश देखकर मुझे भी बल और शक्ति मिली।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News