कांग्रेस के पुतला दहन में झुलसे SI दीपक गौतम दिल्ली रैफर, 5 गिरफ्तार, रासुका की भी तैयारी

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। हजीरा सब्जी मंडी शिफ्टिंग विवाद के चलते कांग्रेस (Congress) के पुतला दहन कार्यक्रम में झुलसे SI दीपक गौतम की हालत नाजुक है, झुलसने से उनकी छाती में गहरे घाव हो गए हैं जिसके चलते आज बुधवार को डॉक्टर्स ने SI दीपक गौतम को दिल्ली रैफर कर दिया है। उधर पुतला दहन में शामिल कांग्रेसियों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई के मूड में है पुलिस ने 6 नामजद और 10 -15 अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं के अलावा अन्य धाराएं लगाकर केस दर्ज किया है। पुलिस ने नामजद कांग्रेस नेताओं में से 5 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है एक अभी फरार है। पुलिस (Gwalior Police) नेताओं के रिकॉर्ड खंगाल रही है और रासुका लगाने की तैयारी कर रही है।

कांग्रेस के पुतला दहन में झुलसे SI दीपक गौतम दिल्ली रैफर, 5 गिरफ्तार, रासुका की भी तैयारीकांग्रेस के पुतला दहन में झुलसे SI दीपक गौतम दिल्ली रैफर, 5 गिरफ्तार, रासुका की भी तैयारी

पुतला दहन को रोकने के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए सब इन्स्पेक्टर दीपक गौतम को आज RJN अपोलो अस्पताल के डॉक्टर्स ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की बर्न यूनिट के लिए रैफर कर दिया।  एसपी अमित सांघी (Gwalior SP Amit Sanghi) की मौजूदगी में SI दीपक गौतम को स्पेशल एम्बुलेंस से दिल्ली रवाना कर दिया गया।

ये भी पढ़ें – Share Market : आज भी Sensex में तेजी, Nifty में भी उछाल

एसपी अमित सांघी ने बताया कि डॉक्टर्स के मुताबिक दीपक गौतम 45 प्रतिशत झुलसे हैं उनकी छाती में गहरे घाव हैं, हाथ और चेहरा भी झुलसा है  उन्हें डॉक्टर्स की सघन निगरानी में रखा गया है। एसपी ने कहा कि घटना के बाद धारा 307, 188, 147, 148, 149 और 353 IPC के तहत 6 नामजद और 10 -15 अन्य के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया  है।  6 में से 5 की गिरफ़्तारी हो गई है।  घटना के वीडियो देखे जा रहे हैं, ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है खतरनाक ढंग से पुतला कौन लेकर आया था।  कड़ी कार्रवाई की जाएगी , उन्होंने कहा कि रासुका भी संभव है।

ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : चांदी में आज भी गिरावट, तीसरे दिन भी सोना पुराने भाव पर

आपको बता दें कि हजीरा क्षेत्र में स्थित सब्जी मंडी को इंटक मैदान में शिफ़ किये जाने के बाद से कांग्रेस इसका विरोध कर रही है।  प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन जारी है। सोमवार को विरोध के दौरान पुलिस ने सुनील शर्मा और कई अन्य कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया जिसके विरोध में फूलबाग चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और सरकार का पुतला जलाया, पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो NSUI एक और पुतला लेकर आ गई, SI दीपक गौतम ने जलाने से रोकने का प्रयास किया तो किसी ने पुतले में आग लगा दी जिसमें वे झुलस गए।  बताया जा रहा है कि पुतले पर पेट्रोल झिड़का गया था जो SI दीपक गौतम के ऊपर भी गिरा था।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News