स्मार्ट सिटी कंपनी तैयार करेगी ‘जीवन जीने की सुगमता का सूचकांक’ जनता से लिया जायेगा फीडबैक

ग्वालियर: स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ तेजस्वी ने आज मीडिया से बात की और बताया की भारत सरकार के आवास एवं नगरीय विकास मंत्रालय द्वारा संचालित पोर्टल के माध्यम से शहरों की नगर पालिकाओं व जीवन की सुगमता का सूचकांक तैयार किया जा रहा है। इसमें तीन स्तम्भ में क्वालिटी ऑफ लाइफ में एजूकेशन हेल्थ, हाउसिंग एवं सेफ्टी एवं सिक्योरिटी को लेकर शहर कितना संपन्न है, यह जानकारी हासिल की जायेगी। साथ ही तेजस्वी ने बताया कि शहर में पर्यावरण की स्थिति और अनुकूल वातावरण की जानकारी हासिल करने के लिए सर्वे कराया जाएगा। ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स को प्रतिशत के आधार पर चार श्रेणियों में रखा है। इसमें 30 फीसदी नागरिक अनुभूति, 35 प्रतिशत क्वालिटी ऑफ लाइफ, 15 प्रतिशत इकोनॉमिक एक्टिविटी एवं 20 प्रतिशत संधारणीयता के लिए है। उन्होंने बताया कि इसमें जनता अपना फीडबैक भी दे सकते हैं। इसके लिए क्यू.आर. कोड को स्कैन कर या www.EOL.org/citizenfeedback लिंक पर जाकर अंकित कर सकते हैं। तेजस्वी ने बताया कि नगर पालिका प्रदर्शन सूचकांक नगर पालिकाओं के क्षेत्रीय प्रदर्शन की जांच करता है। इसमें जो पांच वर्टिकल हैं उनमें सर्विसेज, फाइनेंस, टेक्नोलोजी, प्लानिंग एवं गवर्नर शामिल है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News