ग्वालियर। अतुल सक्सेना।
चेन्नई में पदस्थ आईटी इंजीनियर पर उसकी पत्नी ने मारपीट करने, दहेज प्रताड़ना, मानसिक और दैहिक शोषण करने के आरोप लगाए हैं। खास बात ये है कि पीड़िता के पिता ग्वालियर सीआईडी में सब इंस्पेक्टर हैं। उधर पिता ने आरोप लगाया कि मेरा ही विभाग मेरी मदद नहीं कर रहा उन्होंने एक मंत्री पर इस मामले में हस्तक्षेप करने के आरोप भी लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार सीआईडी में सब इंस्पेक्टर गुढ़ा निवासी श्याम बरन शर्मा की बेटी का विवाह मुरार निवासी विवेक शर्मा के साथ हुआ था। विवेक चेन्नई में आईटी इंजीनियर हैं। पति पत्नी के बीच पिछले लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है जिसके चलते विवाद को सुलझाने के लिए लड़की के पिता ने दामाद विवेक को ग्वालियर बुलाया था लेकिन ग्वालियर पहुंचते ही विवेक और उसकी पत्नी का रेलवे स्टेशन पर ही विवाद हो गया। मौका देखकर युवती ने डायल 100 को सूचना देकर मौके पर बुलवा लिया युवती का आरोप है कि उसके पति उसे और उसकी बेटी को छोड़कर वापस चेन्नई जा रहे थे रोकने पर उन्होंने मेरे साथ मारपीट की। सूचना पर युवती के पिता सीआईडी सब इंस्पेक्टर श्याम बरन भी स्टेशन पहुँच गए। उन्होंने आरोप लगाए कि उनका दामाद विवेक उनकी बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। वे दहेज के लिए भी प्रताड़ित करता है। इसने स्टेशन पर भी मारपीट की । उन्होंने कहा कि हम दोनो को लेकर पड़ाव थाने पहुँच गए। लेकिन पुलिस इस मामले में कोई एक्शन नहीं ले रही। श्याम बरन ने आरोप लगाए कि उनका ही विभाग उनकी मदद नहीं कर रहा मैंने एसपी साहब से भी शिकायत की है। सब इंस्पेक्टर ने एक स्थानीय कैबिनेट मंत्री पर इस मामले में हस्तक्षेप करने के गंभीर आरोप भी लगार हैं। उधर विवेक शर्मा का कहना है, उनके ऊपर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं। उनकी पत्नी 10 साल से उन्हीं के साथ रह रही है। उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है जिसका अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है। मेरी पत्नी मेरे साथ और मेरे माता पिता के साथ मारपीट भी कर चुकी है। विवेक ने कहा मुझे मामला सुलझाने के लिए ग्वालियर बुलाया था। लेकिन मेरे ससुर और ससुराल वाले पुलिस विभाग में कार्य करते हैं जिसके चलते मुझे झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है। इस मामले में पड़ाव थाने के टी आई ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि विवाहिता ने पति पर प्रताड़ना, मारपीट , मानसिक और शारीरिक शोषण, अप्राकृतिक कृत्य करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने विवेक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।