सांसद सिंधिया के खिलाफ दिग्विजय समर्थक नेता ने दायर किया परिवाद

ग्वालियर। अतुल सक्सेना| मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर प्रस्तावित उपचुनाव (Byelection) के लिए भले ही अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ हो लेकिन सियासी घमासान ने स्पीड पकड़ ली है। नये घटनाक्रम में भाजपा के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के खिलाफ ग्वालियर के न्यायालय में परिवाद दायर हुआ है। ये परिवाद दिग्विजय समर्थक कांग्रेस नेता की तरफ से दायर किया गया है।

ग्वालियर जिला न्यायालय में दिग्विजय सिंह समर्थक नेता गोपी लाल भारतीय ने एक परिवाद अपने वकील कुबेर बौद्ध के माध्यम से दायर किया जिसमें कहा गया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब राज्यसभा का नामांकन भरा था तब उन्होंने अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मामले को छुपाया, ऐसे में उनका ये कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए उनके ऊपर मामला दर्ज किया जाए। जेएमएफसी पवन पटेल ने अपनी अदालत में दायर परिवाद की सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता को इसे भोपाल की अदालत में पेश करने के लिएकहा है। अदालत का कहना है कि जन प्रतिनिधियों के खिलाफ भोपाल की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होती है। ऐसे में ये मामला उनकी कोर्ट नहीं सुन सकती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News