पीएम स्वनिधि योजना के स्वीकृत लोन के चैक नहीं दे रहा था बैंक मैनेजर, सभापति और अपर आयुक्त ने दिखाई गांधीगिरी, लगाया बैंक में पोछा

Gwalior News : पीएम स्वनिधि योजना गरीबों की मदद के लिए केंद्र सरकार की एक बहुत बड़ी योजना है जिसमें जरुरतमंदों को 10 हजार रुपये का न्यूनतम लोन दिया जाता है लेकिन बहुत से बैंक मैनेजर ऐसे हैं जिनके लिए गरीबों के लोन देना भार लगता है और वे उनके स्वीकृत आवेदन लंबित रखते है, ग्वालियर में भी स्टेट बैंक की एक शाखा के मैनेजर ने 310 हितग्राहियों को परेशान किया हुआ था, गरीबों की परेशानी को देखते हुए नगर निगम सभापति और नगर निगम के अपर आयुक्त ने बैंक में जाकर मैनेजर से निवेदन किया लेकिन जब वे नहीं माने तो बैंक में पोछा लगाकर गांधीगिरी की तब कहीं जाकर कुछ हितग्राहियों को लोन के चैक मिल पाए

भारतीय स्टेट बैंक की कंपू शाखा के मैनेजर द्वारा 310 हितग्रहियों   को लम्बे समय से परेशान किया जा रहा था उनके लोन पास हो चुके थे, नगर निगम ने 10-10 हजार रुपये के लोन स्वीकृत किये थे लेकिन मैनेजर चैक नहीं दे रहा था, चैक नहीं दिए जाने की शिकायत को लेकर हितग्राही सभापति  मनोज तोमर एवं अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता के पास पहुंचे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....