Gwalior News : पीएम स्वनिधि योजना गरीबों की मदद के लिए केंद्र सरकार की एक बहुत बड़ी योजना है जिसमें जरुरतमंदों को 10 हजार रुपये का न्यूनतम लोन दिया जाता है लेकिन बहुत से बैंक मैनेजर ऐसे हैं जिनके लिए गरीबों के लोन देना भार लगता है और वे उनके स्वीकृत आवेदन लंबित रखते है, ग्वालियर में भी स्टेट बैंक की एक शाखा के मैनेजर ने 310 हितग्राहियों को परेशान किया हुआ था, गरीबों की परेशानी को देखते हुए नगर निगम सभापति और नगर निगम के अपर आयुक्त ने बैंक में जाकर मैनेजर से निवेदन किया लेकिन जब वे नहीं माने तो बैंक में पोछा लगाकर गांधीगिरी की तब कहीं जाकर कुछ हितग्राहियों को लोन के चैक मिल पाए
भारतीय स्टेट बैंक की कंपू शाखा के मैनेजर द्वारा 310 हितग्रहियों को लम्बे समय से परेशान किया जा रहा था उनके लोन पास हो चुके थे, नगर निगम ने 10-10 हजार रुपये के लोन स्वीकृत किये थे लेकिन मैनेजर चैक नहीं दे रहा था, चैक नहीं दिए जाने की शिकायत को लेकर हितग्राही सभापति मनोज तोमर एवं अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता के पास पहुंचे।
![पीएम स्वनिधि योजना के स्वीकृत लोन के चैक नहीं दे रहा था बैंक मैनेजर, सभापति और अपर आयुक्त ने दिखाई गांधीगिरी, लगाया बैंक में पोछा](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2023/05/mpbreaking57058713.jpg)
अधिकारियों ने बैंक मैनेजर से बात की लेकिन समस्या हल नहीं होने पर सभापति मनोज तोमर एवं अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता एवं उपायुक्त सुश्री मिनी अग्रवाल आज स्टेट बैंक की कंपू शखा मे पहुंचे। निगम के अधिकारियों को देखकर बैंक के अधिकारी बैंक से चले गए।
बैंक प्रबंधन का रवैया देखकर सभापति श्री तोमर, अपर आयुक्त एवं उपायुक्त सहित हितग्रहियों ने कहा कि जब तक चैक नहीं मिल जाते तब तक वह बैंक में ही बैठे रहेंगे, इसी दौरान सभापति और अपर आयुक्त को बैंक में गंदगी दिखाई दी तो उन्होंने बैंक में पोछा लगाकर गांधीगिरी दिखाई और स्वच्छता का संदेश दिया।
सभापति मनोज तोमर, अपर आयुक्त सहित हितग्राहियों के बैंक में ही धरना सेने की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची, सभापति और अपर आयुक्त ने भी बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों से कंपू शाखा के मैनेजर की शिकायत की, उसके बाद शाखा प्रबंधक ने 5 हितग्राहियों को सभापति मनोज तोमर के माध्यम से चेक वितरित कराए और शेष हितग्राहियों को शीघ्र चेक वितरण का आश्वासन दिया।
नगर निगम सभापति मनोज तोमर ने एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ को मोबाइल पर बताया कि हमने बैंक मैनेजर की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की है, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान गरीबों की मदद करने के लिए योजनायें चला रहे हैं लेकिन कुछ बैंक अधिकारी बिना किसी वजह गरीबों को परेशान कर रहे हैं हम ऐसे अधिकारियों और लंबित प्रकरणों की जांच करेंगे और हितग्राहियों को लोन दिलवाएंगे और जो अधिकारी लापरवाही करेगा या हितग्राही को परेशान करेगा उसके विरुद्ध कार्यवाही के लिए बैंक प्रबंधन को लिखेंगे।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट