Fri, Dec 26, 2025

The burning car: जब सड़क पर दौड़ती कार में लगी आग, धूं धूं कर जली

Published:
Last Updated:
The burning car: जब सड़क पर दौड़ती कार में लगी आग, धूं धूं कर जली

ग्वालियर।अतुल सक्सेना।

ग्वालियर में बीती देर रात सड़क पर दौड़ती एक कार में आग लग गई। लेकिन अच्छी बात ये रही कि समय रहते कार में दोनों युवक निकल गए और कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार शहर के रेस कोर्स रोड(मेला रोड) पर बीती देर रात एक मारुति स्विफ्ट कार MP 07 CC 3705= जा रही थी जिसे शहर के व्यापारी एवं लोहिया बाजार व्यवसाई संघ के अध्यक्ष संजय कठठल का भतीजा संकेत चला रहा था गाड़ी में उसके साथ उसका दोस्त भी था। गाड़ी सामान्य रफ्तार में थी कि अचानक उसमें से चिंगारी उठी और धुँआ निकलने लगा। अनहोनी का आभास होते ही संकेत ने गाड़ी रोकी और दोनों युवक गाड़ी से उतर गए। जैसे ही दोनों गाड़ी से उतरे गाड़ी में तेज लपटें निकलने लगीं और वो धूं धूं कर जलने लगी। आग लगते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जिसने मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाया। अच्छी बात ये रही कि समय रहते युवकों ने समझ दारी दिखाई वरना बड़ा हादसा हो सकता था।