Gwalior News : स्वास्थ्यकर्मियों पर लाठीचार्ज का मुद्दा गर्माया, AIDYO का प्रदेशभर में प्रदर्शन

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। भोपाल (Bhopal) के नीलम पार्क में धरने पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे कोविड-19 (COVID-19) में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर पुलिस के लाठीचार्ज (Police lathicharge) का मुद्दा गरमा गया है। AIDYO ने इसके विरोध में पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किये। उन्होंने मांग जिन स्वास्थ्यकर्मियों(Health Workers को गिरफ्तार किया गया है, उन्हें रिहा किया जाए और इन पर लादे गए मुकदमे वापस लिए जाएं।

ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (All India Democratic Youth Organization) ने शुक्रवार (Friday) को ग्वालियर (Gwalior) के फूलबाग चौराहे पर प्रदर्शन (Protest) किया। प्रदर्शन करने वालों का कहना था कि जिन्हें सरकार ने कोरोना वारियर्स कहा, माला पहनाकर जिनका सम्मान किया, जिनके सम्मान में थाली पिटवाई। आज उन पर ही लाठी पीटी जा रही हैं। जिन स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना के उस काल में सरकार की मदद की और समाज की सेवा की आज उन्हें नौकरी(job) से निकाला जा रहा है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)