वर्षों की समस्या विधायक ने 10 मिनट में सुलझाई, टोपी बाजार की पार्किंग का मसला फ़िलहाल सुलझा

The-problem-of-the-years-solved-by-the-legislator-in-10-minutes

ग्वालियर। ग्वालियर दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक ने आज महाराज बाड़ा पहुंचकर वर्षों से चली आ रही टोपी बाजार की पार्किंग की समस्या का आपसी सहमति से समाधान करा दिया। गौरतलब है कि टोपी बाजार के बाहर पार्किंग की मांग को लेकर पिछले दिनों दुकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल कर चुके हैं। 

टोपी बाजार के दुकानदार एवं टोपीबाजार के बाहर बाड़े की तरफ अपना व्यापार करने वाले  दुकानदारों के पास आज ग्वालियर दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक पहुंचे। विधायक ने जब बात की तो पता चला कि टोपी बाजार के व्यापारी चाहते थे कि पार्किंग की व्यवस्था टोपी बाजार के बाहर बाड़े पर की जाए एवं बाड़े की तरफ व्यापार करने वाले व्यापारी चाहते थे कि हमारे सामने पार्किंग की व्यवस्था न हो इससे हमारा व्यापार प्रभावित होता है। सभी के बात ���ुनने के बाद विधायक ने विक्टोरिया मार्केट के बाहर अस्थाई पार्किंग का सुझाव दिया जिसे सभी ने स्वीकार कर लिया । विधायक ने अधिकारियों को ये व्यवस्था शीघ्र चालू काटने के निर्देश दिए। विधायक ने दुकानदारों को भरोसा दिया कि बाद में ये पार्किंग स्मार्ट सिटी की पार्किंग में शिफ्ट कर दी जाएगी। क्योंकि महाराज बाड़े का अधिकांश हिस्सा स्मार्ट सिटी में आता है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News