फिल्म थैंक गॉड का विरोध जारी, कायस्थ समाज ने अजय देवगन सहित फिल्म से जुड़े लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। फिल्म थैंक गॉड (Thank God) रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई है। फिल्म का प्रोमो रिलीज होने के बाद उसमें जिस तरह से अजय देवगन भगवान् चित्रगुप्त का मजाक उड़ाते दिखाई दिए हैं उससे देश भर में हिन्दू संगठनों और कायस्थ समाज का गुस्सा फूट पड़ा है। ग्वालियर में कायस्थ समाज (Kayastha Samaj Gwalior) के लोगों ने एसपी को ज्ञापन देकर अजय देवगन सहित अन्य स्टार कास्ट, और फिल्म निर्माता निर्देशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

भगवान ब्रह्मा के पुत्र, हिंदुओं के प्रमुख देवता और कायस्थ समाज के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त का अपमान करने वाली फिल्म थैंक गॉड का विरोध तेज होता जा रहा है। पूरे देश में इसके खिलाफ हिन्दू संगठन और कायस्थ समाज एकजुट हो गया है।  मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं कायस्थ समाज के वरिष्ठ नेता विश्वास सारंग (MP Medical Education Minister Vishvas Sarang) ने भी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म थैंक गॉड को बैन (Demand to ban the film Thank God) करने का अनुरोध किया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....