Mon, Dec 29, 2025

बॉय फ्रेंड के साथ रिश्तेदार ने देख लिया, इसलिए रची किडनेपिंग, गेंग रेप की कहानी, पुलिस की सख्ती से टूट गई युवती

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
बॉय फ्रेंड के साथ रिश्तेदार ने देख लिया, इसलिए रची किडनेपिंग, गेंग रेप की कहानी, पुलिस की सख्ती से टूट गई युवती

a case of rape of a female passenger has at Singrauli railway station

Gwalior Crime News : ग्वालियर पुलिस की तत्परता ने अपहरण की झूठी कहानी से पर्दा उठा दिया है, पुलिस की सख्ती के आगे युवती टूट गई और उसने सच उगल दिया। पुलिस ने बताया कि युवती का अपहरण नहीं हुआ था और ना ही उसके साथ कोई गेंग रेप हुआ, युवती को उसके रिश्तेदार ने बॉय फ्रेंड के साथ देख लिया था उससे बचने के लिए युवती ने ये कहानी रची थी।

ये है पूरा मामला 

घटना शनिवार रात 9 बजे के आसपास की है जब बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में विनय नगर बिजली घर के पास झाड़ियों के पास कुछ लोगों ने एक युवती के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। लोग जब आवाज की दिशा में गए तो उन्हें एक युवती के हाथ पैर बंधे दिखाई दिए वो मदद के लिए पुकार रही थी, लड़की ने कहा कि उसे किडनेप कर उसके साथ गेंग रेप हुआ है, लोगों ने तत्काल बहोड़ापुर पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस की कड़ी पूछताछ में टूट गई युवती 

एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि युवती के साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई, युवती को बंधन मुक्त किया, उसे थाने लेकर आये और सामान्य होने के बाद जब उससे पूछताछ की गई, इस बीच पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो कुछ घटना संदेहास्पद लगी, उधर पुलिस की करीब एक घंटे की पूछताछ में जो कहानी सामने आई वो पुलिस की तफ्तीश से मैच खाने लगी,  जिसके मुताबिक ना तो लड़की का अपहरण हुआ और न ही उसके साथ गेंग रेप हुआ।

रिश्तेदार ने बॉय फ्रेंड के साथ देख लिया था इसलिए रची कहानी 

पुलिस ने बताया कि युवती के एक दूर के रिश्तेदार उसे पसंद करते हैं लेकिन लड़की किसी दूसरे से प्यार करती है, उसी रिश्तेदार ने उसे बॉय फ्रेंड के साथ देख लिया था, रिश्तेदार को ये बात अच्छी नहीं लगी और उसने धमकी दी कि कि तुम्हारी ये बात मैं घर वालों को बता दूंगा।

दूर के मामा का रोकना टोकना पसंद नहीं थी, उन्हें फंसाने की थी प्लानिंग 

धमकी सुनने के बाद युवती ने अपने उस रिश्तेदार को फंसाने के लिए पूरी कहानी रची, उसने अपने हाथ से ही हाथ पैर बांधे, उसके साथ कुछ गलत नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि युवती के दूर के मामा उसे रोका टोकी करते थे, ये बात उसे पसंद नहीं थी और उन्हें फंसाने के लिए कहानी बनाई।

पुलिस ने फ़िलहाल छोड़ा, शिकायत आई तो होगी कार्यवाही 

एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने कहा कि पुलिस ने फिलहाल युवती को हिदायत देकर छोड़ दिया है, इस मामले में कोई फरियादी सामने नहीं आया है , यदि युवती के मामा या माँ अथवा कोई अन्य किसी तरह की शिकायत करता है तो उस हिसाब से नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।