ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर में रफ्तार पकड़ चुके कोरोना संक्रमण (Corona इन्फेक्शन ) का लगातार छठवें दिन भी आंकड़ा चार अंकों में ही रहा। गुरुवार को जारी हुई मेडिकल रिपोर्ट में 1196 मरीज पॉजिटिव (Positive) आये और 7 मरीजों की मौत (Death) हो गई। जबकि 684 मरीज ठीक होकर घर पहुँच गए।
जिला प्रशासन ने गुरुवार देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी किया। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 3878 सेम्पलों की जांच हुई जिसमें 1196 मरीज पॉजिटिव (Positive) निकले। इस संख्या को मिलाकर अब तक जिले में 30680 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं। जिले में बचे हुए कुल एक्टिव केस 8660 हो गए हैं। रिपोर्ट में 7 मरीजों की मौत की जानकारी भी दी गई है जिसे मिलाकर मृतकों का आंकड़ा 309 पहुँच गया है।
ये भी पढ़ें – बिजली कर्मचारियों को बड़ी राहत- कोरोना पीड़ित को मिलेगी 3 लाख की सहायता
गुरुवार की रिपोर्ट में 684 कोरोना मरीजों (Corona Patient) के स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने की जानकारी है इस संख्या को मिलाकर अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 21711 हो गई है। वहीं जिले में सस्पेक्टेड व्यक्तियों की संख्या 1458 है और कुल एक्टिव कंटेनमेंट क्षेत्र 353 है।