मंदिर के दानपत्रों को तोड़कर चोरों ने उड़ाए 50 हजार से अधिक

Theft-in-the-Hanuman-Temple-of-Gwalior

ग्वालियर।

शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्द बालाजीधाम मंदिर के दो दानपत्रों को तोड़कर को उसमें राखी दान की राशि लेकर फरार हो गए।  घटना बीती रात की है। उल्लेखनीय है कि बालाजीधाम मंदिर शहर के प्रसिद्द मंदिरों में से एक है यहाँ भूत प्रेत बाधा से ग्रसित लोग आते हैं और बालाजी सरकार के दर्शन मात्र से वे स्वस्थ हो जाते हैं।  मंदिर के महंत रामकिशन शर्मा के अनुसार कल साल का पहला दिन और मंगलवार दोनों थे इसलिए मंदिर में बहुत भीड़ थी। भक्तों ने चढ़ावा  चढ़ाया था।  रात को जब हम मंदिर बंद कर गए तो रोज की तरह ताले आदि लगाकर गए थे और सुबह आकर जब मंदिर खोला तो एक किवाड़ टूटा हुआ था और मुख्य मन्दिर के बहार लगे स्टील के दोनों दानपत्रों के ताले टूटे हुए थे।  कुछ रुपये नीचे पड़े थे जबकि दोनों दानपात्र पूरी तरह खाली थे।  उन्होंने बहोड़ापुर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है।  पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।   


About Author
Avatar

Mp Breaking News