ATM कार्ड बदलकर बदमाशों ने वृद्धा के खाते से निकाले 68 हजार रुपये

thief-stole-68-thousand-from-old-aged-account

ग्वालियर। शहर में बदमाशों के होंसले बुलंद हैं और वे इसका प्रमाण देते ही रहते हैं। ताजा मामला मुरार क्षेत्र में हुई जहाँ ATM से रुपये निकालने गई एक वृद्धा का डेबिट कार्ड बदलकर दो युवकों ने ठगी कर ली। बदमाशों ने सर्वर डाउन होने का झांसा देकर कार्ड बदल दिया और 68 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। 

पुलिस के मुताबिक मुरार की गरम सड़क पर रहने वाले अशोक पाल की 60 वर्षीय पत्नी सुमन 6 नंबर चौराहे के पास स्थित SBI के ATM पर गईं। बूथ के बाहर दो युवक खड़े थे। जब सुमन बूथ के अन्दर गई तो कार्ड लगाने के बाद भी रुपये नहीं निकले। मौका देखकर युवक बूथ के अन्दर घुस गए और वृद्धा से कहा कि लाइए हम ट्राई करते हैं । बदमाशों ने ATM में कार्ड लगाकर वृद्धा से बातों में पिन पूछ लिया । और ये कहकर कार्ड वापस कर दिया कि सर्वर डाउन है इसलिए रुपये नहीं निकल रहे। बदमाशों ने चतुराई से वृद्धा को कार्ड बदलकर दे दिया। जैसे ही सुमन वहां से गई युवकों से उसके खाते से 68 हजार रुपये निकाल लिए। ठगी का पता तब चला जब सुमन के बेटों के मोबाइल पर रुपये निकलने के SMS आये। ठगे जाने के बाद सुमन ने अपने बेटों के साथ मुरार थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News