अमृत योजना के गड्ढ��� में नहाने गए दो दोस्तों की डूबकर मौत

two-friends-drown-in-gwalior

ग्वालियर । अमृत योजना के तहत चल रहे काम जनता के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं । ताजा मामला दो युवकों की मौत से जुड़ा है। दोनों युवक अमृत योजना के तहत खोदे गए गड्ढे में नहाने उतरे थे लेकिन गहराई का अंदाजा नहीं होने से डूब गए और उनकी मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार लाल टिपारा के पास रहने वाले अभिषेक तोमर, अतुल बाथम और भोलू पाल तीनों दोस्त हैं। रोज की तरह ये बुधवार को सुबह बकरी चराने गए थे। भोला खाना खाने घर लौट आया लेमिन अभिषेक और अतुल वहीं रुक गए। उन्होंने बकरियों को चरने के लिए छोड़ दिया और उसके बाद दोनों दोस्त नहाने के लिए पास में ही बने गड्ढे में उतर गए। नहाते हुए दोनों गड्ढे में गहरे उतर गए लेकिन गहराई का अंदाजा नहीं होने से वापस नहीं आ सके और डूबकर दोनों की मौत हो गई। शाम तक जब ये घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश की। तलाशते हुए परिजन जब गड्ढे के पास पहुंचे तो दोनों के कपड़े किनारे रखे मिले। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद गोताखोरों की मदद से इनके शव बाहर निकाले गए। बताया गया है कि लाल टिपारा के पास बन रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए ये गड्ढा अमृत योजना के तहत खोदा गया था । लेकिन खुला गड्ढा होने के कारण उसमें बारिश का पानी भर गया। जिसमें ये दोनों दोस्त नहाने उतर गए और हादसे का शिकार हो गए। स्थानीय लोगों की मानें तो गड्ढे की गहराई10 से 12 फीट तक है। परिजनों के मुताबिक अभिषेक और अतुल घर चलाने के लिए आर्मी मैस में काम करते थे। दोनों गहरे दोस्त थे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्ट मार्टम के। लिए भिजवा दिया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News