लापरवाही पर गिरी गाज, दो जन शिक्षक निलंबित, 147 शिक्षकों को नोटिस

20 कर्मचारी निलंबित टीकमगढ़

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर गंभीर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग के आला अधिकारी एक्शन में हैं। शिक्षा विभाग (MP Education Department) के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान शिक्षण कार्य में रुचि नहीं लेने वाले शिक्षकों के खिलाफ एक्शन लिया है। विभाग ने लापरवाह 2 जन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है वहीँ 147 शिक्षकों को नोटिस जारी किया है।

राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल (State Education Center Bhopal) के निर्देश पर शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता परखने के लिये 17 से 19 फरवरी तक सघन मॉनीटरिंग अभियान चलाया गया। अभियान में संयुक्त संचालक स्तर से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी, उप संचालक, सहायक संचालक, जिला परियोजना समन्वयक, एपीसी, बीआरसी एवं बीएसी द्वारा मॉनीटरिंग की गई।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....