ज्वेलरी शोरूम स्टाफ को बातों में उलझाया और चुरा ली Diamond Ring, महिलाओं की हाथ की सफाई का CCTV फुटेज वायरल, पुलिस में मामला दर्ज

दुकानदार ने अपील में दिए गए समय 26 अक्टूबर शाम 5 बजे तक का इन्तजार किया फिर सोशल मीडिया पर चोरी के सीसीटीवी फुटेज जारी कर दिए और कोतवाली थाने पहुंचकर दोनों महिलाओं के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया।

Atul Saxena
Published on -
diamond ring theft

Diamond ring theft gwalior: दिवाली पर ग्वालियर में चोरी करने वाली महिलाएं सक्रिय हो गई हैं, इसका खुलासा एक ज्वेलरी शोरुम द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज से हुआ है, किसना ब्रांड की डायमंड ज्वेलरी बेचने वाले साधना ज्वेलर्स के यहाँ पहुंची दो महिलाओं ने सेल्स गर्ल्स को बातों में उलझाया और फिर डायमंड की एक अंगूठी चोरी कर फरार हो गई, दुकानदार ने पुलिस में इस चोरी की शिकायत दर्ज कराई है, खास बात ये  है कि ये ज्वेलरी शोरुम अभी कुछ दिन पहले ही खुला है।

मामला कल शुक्रवार 25 अक्टूबर का दिन में 3 बजे आसपास का है, शहर के दौलतगंज में स्थित साधना ज्वेलर्स किसना डायमंड ज्वेलरी बेचते हैं, इनके शोरुम पर दो महिलाएं आई, अच्छे घर की दिख रहीं महिलाओं ने नीले और पीले रंग के सूट पहने हुए थे, उन्होंने काउंटर पर खड़ीं सेल्स गर्ल्स से अंगूठी दिखाने के लिए कहा।

महिला ने चुरा ली 51,000 रुपये की डायमंड रिंग   

सेल्स गर्ल्स उन्हें उनकी पसंद और रेंज पूछ कर अंगूठी दिखाने लगीं, ज्वेलरी देखते हुए महिलाएं लगातार बातें कर रही थी, इसी बीच पीले सूट वाली महिला ने अपना मोबाइल निकाला और फिर उसे काउंटर पर रख दिया, उसके कुछ देर बाद उसने पास में रखा अपना ऑरेंज कलर का दुपट्टा उठाया और उसे भी काउंटर पर रख दिया फिर धीरे से उसमें एक डायमंड रिंग छुपाई और दुपट्टा बैग में रखा और निकल गई।

शोरुम मालिक ने की अपील, जिसने चोरी की वापस कर जाये 

दुकानदार को घटना का समय रात को स्टॉक चैक करने के दौरान लगा तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चैक किये जिसमें महिलाओं की हाथ की सफाई दिखाई दे गई, आपको बता दें कि साधना ज्वेलर्स का शोरुम अभी कुछ दिन पहले ही ओपन हुआ है तो दुकानदार गिरीश अग्रवाल ने एक अपील सोशल मीडिया पर जारी की, उन्होंने कहा जिस किसी महिला ने ऐसा किया है वे आज 26 अक्टूबर शाम तक अंगूठी वापस कर जाएँ वर्ना सीसीटीवी फुटेज जारी कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

चोरी के CCTV फुटेज वायरल, पुलिस में मामला दर्ज 

दुकानदार ने अपील में दिए गए समय 26 अक्टूबर शाम 5 बजे तक का इन्तजार किया फिर सोशल मीडिया पर चोरी के सीसीटीवी फुटेज जारी कर दिए और कोतवाली थाने पहुंचकर दोनों महिलाओं के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया, गिरीश अग्रवाल ने एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि हमें शिकायत दर्ज करा दी है, चोरी गई अंगूठी की कीमत 51 हजार रुपये है, हमें सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए हैं , पुलिस ने भरोसा दिया है कि जल्दी ही महिलाओं को पकड़ लिया जायेगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News