ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय वन मंत्री ने “चीतों” और “चंबल अंचल” को लेकर कही बड़ी बात

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। विलुप्त हो चुके चीतों को फिर से बसाने के लिए भारत सरकार ने मध्य प्रदेश के कूनो पालपुर अभ्यारण को चुना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के जन्मदिन पर 17 सितंबर को चीते आ रहे हैं इस विशेष मौके पर प्रधानमंत्री भी मौजूद रहने वाले हैं। तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव आज गतिमान एक्सप्रेस से ग्वालियर (Gwalior) पहुंचे।

यह भी पढ़े… इंदौर पुलिस के हत्थे चढ़ी नोट डबल करने का झांसा देने वाली गैंग


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”