कड़ी सुरक्षा के बीच ग्वालियर आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

congress-does-not-have-a-leader-neither-policy-amit-shah

ग्वालियर, डेस्क रिपोर्ट | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को मध्यप्रदेश की धरती ग्वालियर आ रहे हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। बड़े-बड़े मंत्रियों का दौरा लगातार जारी है। अब तक प्रधानमंत्री मोदी कई बार मध्यप्रदेश दौरा कर चुके हैं और लोगों को कई बड़ी सौगातें भी दे चुके हैं। इसी कड़ी में 16 अक्टूबर को अमित शाह ग्वालियर आएंगे, जहां वो एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य कई बड़े नेता उपस्थित रहेंगे। जिसके लिए पुलिस प्रशासन अभी से अलर्ट हो गई है। साथ ही, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें – क्रूड ऑयल में गिरावट, MP में आया पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल, आज इतने बढ़ गए ईंधन के दाम, जानें


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।