MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

केंद्रीय मंत्री सिंधिया का दावा, जनता को पीएम मोदी पर भरोसा, एक बार फिर बनेगी सरकार

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
Last Updated:
केंद्रीय मंत्री सिंधिया का दावा, जनता को पीएम मोदी पर भरोसा, एक बार फिर बनेगी सरकार

Gwalior News : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर दावा किया कि देश की जनता पीएम मोदी पर विश्वास करती है और तीसरी बार भी मोदी के नेतृत्व में सरकार बनायेगी।

सिंधी समाज का कार्यक्रम

सिंधिया आज शाम ग्वालियर पहुंचे, वे यहाँ सिंधी समाज के कार्यक्रम में शामिल होने आये थे। विपक्ष के नये गठ बंधन INDIA के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि आज वो लोग संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं जिनके मन में अपवित्रता है जिनके मन काले हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सोच और विचार धारा को जनता दो बार रिजेक्ट कर चुकी है तीसरी बार भी रिजेक्ट करेगी।

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर सिंधिया ने कहा कि वो बहुत सीनियर लीडर हैं लेकिन उन्हें भी अब समझ लेना चाहिए कि जनता उनकी विचारधारा को रिजेक्ट कर चुकी है देश की जनता पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा करती है।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट