मध्य प्रदेश में इस समय बेमौसम की बारिश हो रही है, किसानों पर आफत बनकर गिर रही बारिश ने फसलों को बर्बाद कर दिया है उधर लगातार हो रही बरसात से बांधों का भी जल स्तर बढ़ रहा है, ग्वालियर जिले के दो बांधों में अचानक बढ़े जलस्तर के कारण जल संसाधन विभाग ने गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी है।
ग्वालियर और इसके आसपास हो रही बारिश ने जिले में स्थित अपर ककेटो और तिघरा बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, पानी के बढ़ते प्रवाह को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने आज इन दोनों बांधों के गेट खोलने का फैसला लिया और पानी की निकासी शुरू कर दी।
अपर ककेटो बांध के दो गेट खुले
अपर ककेटो बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में अति वर्षा होने एवं मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी व बांध के जल स्तर में निरंतर वृद्धि को देखते हुए अपर ककेटो बांध के दो गेट खोलकर लगभग 212.26 क्यूमेक्स जल छोड़ा जा रहा है, इस जल ककेटो बांध की निर्धारित जल भराव क्षमता के बाद बांध के बेस्ट वियर से ओवरफ्लो होने पर पार्वती नदी के द्वारा हरसी बांध में जाएगा।
ग्रामीणों को पानी से दूर रहने की सलाह
जल संसाधन विभाग ने कहा पानी की निकासी होने से ककेटा, नंदपुरा, दीवान फार्म, बड़ागांव ,प्रीतम फार्म, मोहना, ददोरी ,उम्मेदगढ़, नरवानी खांदी, सुलतानगढ़ वॉटरफॉल, ठेर ,टीकला, माधवपुरा,भवेड अदि गांवों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, हरसी जल संसाधन संभाग डबरा के कार्यपालन यंत्री ने कहा कि सभी आम जन को सूचना दी जाती है कि नदी के किनारे एवं आसपास के क्षेत्रों से दूर रहें सुरक्षित स्थानों पर रहें एवं अन्य नागरिकों को भी सूचित करें।
तिघरा बांध के तीन गेट 2-2 फीट खोले
इसी तरह तिघरा बांध का भी जल स्तर बढ़ रहा है तिघरा डैम का वर्तमान लेवल 739.75 फ़ीट है, लगातार हो रही बारिश और जल की आवक से पानी की मात्रा तेजी से बढ़ रही है, इसलिए तिघरा बांध के बढ़ते जलस्तर को स्थिर रखने के लिए आज मंगलवार को तिघरा जलाशय के तीन गेट 2-2 फीट खोले गए और पानी की निकासी की जा रही है।
ग्वालियर मुरैना के इन गावों के लिए अलर्ट जारी
जल संसाधन विभाग संभाग ग्वालियर कार्यपालन यंत्री ने कहा कि तिघरा से निकाले जाने वाला पानी सांक नदी में छोड़ा जाएगा। सांक नदी के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को सतर्क रहने व नदी किनारे न जाने हेतु सूचित किया जाता है, इससे ग्वालियर जिले के प्रभावित क्षेत्र में ग्राम तिघरा, ग्राम कैथा, ग्राम तालपुरा, ग्राम महिदपुर, ग्राम पृथ्वीपुर, ग्राम कुलैथ, ग्राम अगरा भटपुरा, ग्राम दुगनावली व ग्राम तिलघना वहीं मुरैना जिले के प्रभावित क्षेत्र में ग्राम पहाड़ी, ग्राम जखौदा, व ग्राम बामोर शामिल हैं ।
ये है IMD की चेतावनी
गौरतलब है कि मौसम में आये बदलाव से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ने लगी हैं जिसे मौसम विभाग की चेतावनी ने और बढ़ा दिया है, IMD के मुताबिक अलग अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के चलते अगले चार दिन तक आंधी, बिजली और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने 29 अक्टूबर को उत्तर और पूर्वी जिलों में तेज बारिश और 30 अक्टूबर को पूर्वी हिस्से में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले चौबीस घंटों के दौरान चंबल-ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं तेज और कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।





