Gwalior News : ग्वालियर के एक होटल में लखनऊ उत्तर प्रदेश के रहने वाले युवक की मौत हो गई, घटना के समय उसकी गर्लफ्रेंड भी उसके साथ थी, वो रात को उससे मिलने होटल आई थी, जब युवक की हालत बिगड़ी तो गर्लफ्रेंड अस्पताल लेकर पहुंची जहाँ इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, युवक का नाम दिव्यांशु बताया गया है, सूचना पर होटल पहुंची पुलिस को पड़ताल में होटल के कमरे से शराब की बोतल और सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवा के रेपर मिले हैं, आशंका जताई जा रही हैं ओवरडोज होने के कारण दिव्यांशु की मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक लखनऊ का रहने वाला दिव्यांशु हितैषी एक निजी कंपनी में अधिकारी था। बताया जा रहा है कि वो बिजनेस टूर पर ग्वालियर आया था वो पिछले कुछ महीने से ग्वालियर में था, यहाँ उसने थाटीपुर थाना क्षेत्र में मैक्सन होटल में किराये पर कमरा लिया हुआ था, रात को उसने अपनी एक महिला गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए दिल्ली से बुलाया था, दोनों एक साथ काफी देर तक रूम में थे।
होटल के कमरे में मिली शराब की बोतल और शक्तिवर्धक दवा के रेपर
बताया ये भी जा रहा है कि गर्लफ्रेंड के आने के बाद दिव्यांशु ने शराब पी और कुछ सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली यानि शक्तिवर्धक दवाओं का सेवन किया, दोनों जब होटल के कमरे में थे तो करीब 11 बजे लड़की रूम से बाहर आई और दिव्यांशु की तबियत ख़राब होने की बात बताई, उसने होटल स्टाफ की मदद से दिव्यांशु को अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टर ने उसका इलाज शुरू किया लेकिन दिव्यांशु की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस होटल पहुंची , पुलिस को रूम की तलाशी में शराब की बोतल और शक्तिवर्धन दवाओं के रेपर मिले जिस यूसने जब्त कर लिया।
शराब और सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवा के ओवरडोज से मौत की संभावना
पुलिस पूछताछ में गर्लफ्रेंड ने दिव्यांशु के शराब पीने और दवा लेने की बात बताई है आशंका जताई जा रही है कि ओवरडोज होने के कारण दिव्यांशु की मौत हुई है, हालाँकि स्पष्ट कारण तो जाँच और पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा। पुलिस ने दिव्यांशु के शव को पीएम हॉउस भेजकर उसके परिजनों को सूचित कर दिया है, पुलिस दिव्यांशु की गर्लफ्रेंड से भी विस्तार से पूछताछ कर रही है।