Gwalior News : उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विपक्षी एकता पर करारा हमला किया है, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी में ग्वालियर पहुंचे धामी ने कहा जैसे बरसात के भय से सांप, बिच्छू, नेवला केकड़ा एक हो जाते हैं, ऐसा ही हाल इस समय विपक्ष का है, उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की ही सरकार बनेगी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश से मेरा बहुत पुराना नाता है मेरे बचपन की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा मध्य प्रदेश में सागर में हुई, मध्य प्रदेश मेरे लिए नया नहीं है और फिर यहाँ की सरकार के कार्यक्रमों और पार्टी के निर्देश पर मैं आता रहा हूँ इसलिए यहाँ अपना सा ही लगता है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पहले मध्य प्रदेश के बारे में सुनाई देता था कि ये एक बीमारू राज्य है लेकिन जब से भाजपा की शिवराज जी की सरकार आई है मध्य प्रदेश में तेजी से विकास हुआ है और मध्य प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है।
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में देश में बहुत विकास हुआ मध्य प्रदेश को भी इसका लाभ मिला इसलिए आने वाले विधानसभा चुनावों में मध्य प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी। जनता भाजपा, मोदी जी और शिवराज सिंह चौहान पर भरोसा करती है।
उत्तराखंड के सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यों के कारण विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ा है, हमारी अर्थव्यवस्था जो 11 वे नंबर प् रथी आज 5 वे पर आ गई है, मोदी जी के नेतृत्व में अभूतपूर्व काम हुआ है , विपक्ष के कहने से क्या होता है? विपक्ष की एकता पर निशाना साधते हुए सीएम धामी ने कहा कि जिस तरह बरसात के भय से सांप, बिच्छू, नेवला, केकड़ा एक हो जाते हैं, ऐसा ही हाल इस समय विपक्ष का है , इनकी ये एकता मोदी जी के भय के कारण है और जनता इन्हें जवाब देगी।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट