“कलंक” की शूटिंग करने ग्वालियर पहुंचे वरुण-आलिया, एक झलक पाने फैंस का लगा जमावड़ा

Published on -
Varun-Alia

ग्वालियर ।

फ़िल्म निर्माताओं और फिल्म कलाकारों की पसंद बनते जा रहे ग्वालियर में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होती रहती है। इस समय यहाँ धर्मं प्रोडक्शन की फिल्म “कलंक” की शूटिंग चल रही है। 

करन जौहर के धर्मं प्रोडक्शन की फिल्म “कलंक” की शूटिंग के लिए बीते रोज फिल्म यूनिट ग्वालियर पहुंची। फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं। शूटिंग के लिए मुख्य कलाकार वरुण धवन और आलिया भट्ट भी ग्वालियर पहुंचे उन्होंने हवाई अड्डे पर एक सेल्फी भी ली। यूनिट ने कल महाराज बाड़े पर गवर्मेंट प्रेस में और फालका बाजार स्थित काजल टॉकीज में शूटिंग की और आज सुबह से पूरी यूनिट ग्वालियर फोर्ट पहुँच गई। और वहां शूटिंग की। फिल्म में लोकल आर्टिस्ट को भी काम करने का मौका मिला है। लेकिन इस शूटिंग से दर्शकों को बहुत दूर रखा गया है। सुरक्षा की द्रष्टि से कोई भी शूटिंग स्थल के आसपास नहीं पहुँच पा रहा है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News