ग्वालियर, अतुल सक्सेना। शांत और सरल स्वभाव की छवि रखने वाले ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल (Gwalior Municipal Corporation Commissioner Kishor Kanyal) का आज अलग ही रूप देखने को मिला। उन्होंने सफाईकर्मियों की तरफदारी करने वाले नेताओं को ना सिर्फ फटकार लगाई बल्कि दो टूक शब्दों में कह दिया, मुझे ग्वलियर में सफाई चाहिए, नेतागिरी नहीं। जिसे नेतागिरी करनी हैं घर बैठे, जो काम करेगा वही रहेगा और उसे ही वेतन मिलेगा। कमिश्नर ने सफाई में लापरवाही बरतने वाले एक वार्ड हेल्थ ऑफिसर को निलंबित कर दिया।
ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर बहुत संजीदा हैं, उनपर ग्वालियर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में (Swachh Survekshan 2022) अच्छी रैंकिंग भी दिलवाने के प्रेशर है। निगम कमिश्नर अपने अधिकारियों के साथ लगातार सफाई व्यवस्था की खुद मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं और जो सफाईकर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित मिलते हैं ये सफाई को लेकर लापरवाही करते है उनके खिलाफ निलंबन और बर्खास्तगी जैसी कार्रवाई भी की जा रही है।
ये भी पढ़ें – MP News: शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, अधिनियम में संशोधन को मंजूरी, बजट सत्र में होगा पेश
नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल ने शहर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर शहर की साफ सफाई व्यवस्था को देखा। उन्हें क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में लापरवाही दिखाई दी तो उन्होंने क्षेत्र के वार्ड हेल्थ ऑफिसर श्री जर्मन को निलंबित कर दिया। सफाईकर्मियों पर लगातार हो रही कड़ी कार्रवाई को देखते हुए कुछ कर्मचारी नेता कमिश्नर ने उन्हें वापस रखने की मांग करने लगे।
ये भी पढ़ें – MP News : कलेक्टर का बड़ा एक्शन, उपयंत्रियों को नोटिस जारी, परियोजना अधिकारी सहित कई निलंबित
सफाईकर्मियोंके नेता श्री चौहान ने सफाईकर्मियों की तरफदारी शुरू की तो कमिश्नर श्री कन्याल ने उन्हें टोकते हुए कहा कि आप शहर की सफाई की जिम्मेदारी ले रहे हैं क्या चौहान साहब, कर्मचारी नेता कुछ पाते उससे पहले ही कमिश्नर किशोर कन्याल का पारा आसमान पर चढ़ गया।
ये भी पढ़ें – महाशिवरात्रि के मौके पर उज्जैन में वर्ल्ड रिकार्ड की तैयारी
उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि मुझे सफाई चाहिए, नेतागिरी नहीं, जिसे नेतागिरी करनी हैं घर बैठे। जो काम करेगा वही नगर निगम में रहेगा और उसे ही वेतन मिलेगा। शांत छवि वाले अधिकारी का एंग्री ऑफिसर वाला नया अंदाज दिखाई देने के बाद सफाईकर्मियों में सन्नाटा खिंच गया। कमिश्नर के गुस्से वाला ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।