Gwalior के गांवों में पहुंची “विकास यात्रा”, जमीन पर बैठे शिवराज के मंत्री, पर्चा पढ़कर दिया विकास कार्यों का हिसाब-किताब, करोड़ों रुपये का भूमिपूजन, लोकार्पण किया

Atul Saxena
Published on -

Vikas Yatra Gwalior : संत रविदास जयंती पर कल रविवार 5 फरवरी से प्रदेश में शिवराज सरकार की “विकास यात्रा” जन जन तक पहुँच रही है, ग्वालियर जिले की सभी 6 विधानसभाओं में भी “विकास यात्रा” निकाली जा रही है। आज ग्वालियर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक भारत सिंह कुशवाह “विकास यात्रा” लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि गाँव हमारे देश की आत्मा हैं। इसीलिए सौगातों के पिटारे के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने आप सबके गाँव में “विकास यात्रा” (MP Vikas Yatra) भेजी है। विकास यात्रा यह भी सुनिश्चित करेगी कि गाँव का कोई भी पात्र परिवार बिना लाभ के न रह जाए।

Gwalior के गांवों में पहुंची "विकास यात्रा", जमीन पर बैठे शिवराज के मंत्री, पर्चा पढ़कर दिया विकास कार्यों का हिसाब-किताब, करोड़ों रुपये का भूमिपूजन, लोकार्पण किया

पर्चा पढ़कर दिया विकास का हिसाब – किताब  

राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह (Minister of State Bharat Singh Kushwaha) सोमवार को “विकास यात्रा” लेकर ग्वालियर जिले की ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बंधौली, मुगलपुरा, उदयपुर, करगवां व धनेली गाँवों में पहुँचे । इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की सौगातें देने के साथ-साथ पर्चे पढ़कर यह हिसाब-किताब भी दिया कि आप सबके गाँव में सरकार ने किन-किन योजनाओं का लाभ अब तक पहुँचाया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित किए।

Gwalior के गांवों में पहुंची "विकास यात्रा", जमीन पर बैठे शिवराज के मंत्री, पर्चा पढ़कर दिया विकास कार्यों का हिसाब-किताब, करोड़ों रुपये का भूमिपूजन, लोकार्पण किया

करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं क्षेत्रीय विधायक श्री कुशवाह ने विकास यात्रा के दौरान इन सभी गाँवों में लगभग 7 करोड़ रुपये की  लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। जिसमें ग्राम धनेली में लगभग 244 लाख रुपये लागत के नवीन विद्युत उपकेन्द्र, ग्वालियर – बेहट मेन रोड़ से बंधौली तक बनने जा रही 27 लाख रुपये लागत की पक्की सड़क, ग्राम मुगलपुरा में 136 लाख रुपये, करगवां में 62 लाख व धनेली में 94 लाख रुपये की लागत से मूर्तरूप लेने जा रहीं नल-जल योजनाएँ प्रमुख हैं।

पेड़ के नीचे लगाई चौपाल, जमीन पर बैठे मंत्री 

मंत्री कुशवाह ने कहीं पर सभा के जरिए गाँववासियों से संवाद किया तो कहीं विकास यात्रा के साथ पैदल चले और तो कहीं पेड़ के नीचे जमीन पर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की कठिनाईयाँ व समस्यायें सुनीं। साथ ही उन्हें यह भी बताया कि आपके लिये आज हम सरकार की ओर से क्या-क्या सौगातें लेकर आए हैं। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों ने जल निकासी सहित अन्य छोटे छोटे कार्य जल्दी पूरेकरने के निर्देश दिए ।

विकास यात्रा में रहे “पर्चे के चर्चे”

राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह सोमवार को जिन-जिन गाँवों में विकास यात्रा लेकर पहुंचे उनमें पर्चे की चर्चा छाई रही। मंत्री कुशवाह ने विकास यात्रा के दौरान हर गाँव में एक पर्चा पढ़कर सुनाया। ग्राम पंचायतवार तैयार किए गए इन पर्चों में यह ब्यौरा था कि सरकार ने गाँव के कितने हितग्राहियों को किस योजना से लाभान्वित कराया है। साथ ही कौन-कौन से विकास कार्य कराए। इतना ही नहीं उन्होंने ग्रामीणों से भरी चौपाल में कहा कि इसमें यदि कोई भी बात गलत हो तो मुझे बताएँ। साथ ही सभी को पर्चे पकड़ाकर कहा कि यदि बाद में भी गलती समझ में आए तो मुझे फोन करके बताना। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि ग्राम मुगलपुरा में 244 परिवारों पर खाद्यान्न पर्ची है और उन्हें नि:शुल्क राशन मिल रहा है। गाँव में 915 परिवारों के आयुष्मान, 459 संबल, भवन संनिर्माण के 57 व 69 बीपीएल कार्ड बने हैं, 369 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान व 336 किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान सहायता व 87 असहायों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिल रही है। साथ ही यह भी बताया कि गाँव में सरकार ने अब तक 11 प्रधानमंत्री आवास, 328 शौचालय, 558 महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ दिया है और 73 लाड़ली लक्ष्मी बनाई हैं।

ऐतिहासिक शिव मंदिर के जीर्णोद्धार का भरोसा दिलाया 

राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने यह पर्चा पढ़ने के बाद ग्रामीणों से यह भी कहा कि अभी भी कोई व्यक्ति शेष रह गया हो तो उसका नाम बताएँ, जाँच कराकर उसका भी नाम जुड़वा दिया जायेगा। उन्होंने ग्राम बंधौली के ऐतिहासिक महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कराने का भरोसा भी यात्रा के दौरान दिलाया।

Gwalior के गांवों में पहुंची "विकास यात्रा", जमीन पर बैठे शिवराज के मंत्री, पर्चा पढ़कर दिया विकास कार्यों का हिसाब-किताब, करोड़ों रुपये का भूमिपूजन, लोकार्पण किया


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News