मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतरा, करीब ढाई घंटे ट्रेफिक हुआ प्रभावित

wheel-of-the-goods-train-derailed-IN-GWALIOR

ग्वालियर।  रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर को शिवपुरी की ओर से आई मालगाड़ी की एक बोगी का पहिया पटरी से उतर गया। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग और दूसरे कर्मचारियों ने करीब ढाई घं���े की मशक्कत के बाद मशीनों के जरिए डी रेल हुए पहिए के पेयर को पटरी पर रखा । इस दौरान करीब ढाई घंटे तक डाउन ट्रेक के प्लेटफार्म नंबर 4 पर यातायात बाधित रहा। पता चला है कि प्लेटफार्म नंबर 4 के ट्रेक पर पटरी के नजदीक  बदलने के लिए दूसरी पटरियां रखी हुई थी। संभवतः ट्रेन की बोगी का पहिया इससे टकरा गया और 10 मीटर तक रेलवे स्लीपर से टकराता हुआ प्लेटफार्म नंबर 4 के बीचो-बीच डी रेल हो गया। इस दौरान झांसी की ओर से आने वाली ताज एक्सप्रेस और खुजराओ इंटरसिटी एक्सप्रेस को दूसरे प्लेटफॉर्म से निकाला गया। रेलवे के अधिकारियों ने फिलहाल घटना के बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन रेलवे पुलिस ने कहा है कि कुछ गाड़ियों को ट्रेक बदलकर रवाना किया गया है। मशीनों के जरिए डी रेल हुई बोगी के पहियों को वापस ट्रेक पर लाया गया। रेलवे प्रबंधन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News