ग्वालियर। सिटी सेंटर क्षेत्र के राजमाता चौराहे पर पति-पत्नी के बीच विवाद होने के कारण हंगामा हो गया। यहाँ एक शराबी पति पत्नी को पीट रहा था इसी बीच वहां से गुजर रही एक महिला भी इस विवाद में उलझ गईं। उन्होंने शराबी पति को जमकर सबक सिखाया। उनका सोशल मीडिया पर युवक को डंडे से पीटते हुए वीडियो वायरल हो गया।
दिनदहाड़े सरेराह पति द्वारा पत्नी की पिटाई को लोग मूकदर्शक की तरह देख रहे थे तभी वहां से गुजर रही एक महिला को ये नागवार गुजरा तो वो कार से उतरी और डंडे से युवक को पीटने लगी । झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उस युवक को पकड़कर थाने ले गई। पुलिस ने पति पत्नी से पूछ ताछ की लेकिन उसकी पत्नी ने लिखकर दिया कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहती है। महिला के बयान के बाद पुलिस ने दोनों को समझाइश देकर रवाना कर दिया।