ग्वालियर। सर्दी ने शहर में अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंचने के बाद अब घना कोहरा छाने लगा है। कोहरे के कारण एक सप्ताह में तीन बार दृश्यता 500 मीटर रह गई है। नतीजा ये है कि दिन में वाहन चालक लाइट जलाकर गाड़ी चला रहे हैं।
रविवार को भी घना कोहरा रहा दिनभर धूप नहीं निकली। सोमवार की सुबह भी घने कोहरे के साथ हुई। सुबह सुबह हालात ये थे कि हाथ को हाथ दिखाई दिखाई नहीं दे रहा था। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी दो तीन और ऐसा ही मौसम रहेगा। उनका कहना है कि जब पक्षिमी विक्षोभ सक्रिय होगा तो तापमान बढ़ेगा और कोहरे से राहत मिल पायेगी।