ग्वालियर । बढ़ती मंहगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस ने आज ग्वालियर में फूलबाग चौराहे पर अनौखा प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेत्रियों ने गले में सोने की चेन की जगह प्याज और लहसुन की माला पहनी और चौराहे पर दो चूल्हे जलाकर चाय और मंगोडे बनाए और जनता को खिलाए।
ग्वालियर में शुक्रवार को महिला कांग्रेस ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया। फूलबाग चौराहे पर महिला कांग्रेस ने सड़क पर दो चूल्हे बनाए उन्होंने एक चूल्हे पर मंगोडे तले और दूसरे पर चाय बनाई। महिला सदस्यों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यहां से गुजरने वाले राहगीरों को नाश्ता कराया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाली महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष कमलेश कौरव ने कहा कि मोदी सरकार हमेशा महिला विरोधी फैसले लेती है पहले नोटबंदी कर हमारी जमा पूंजी पर डाका डाला और परिवार के सामने चोर साबित करवाया और अब लगातार किचिन पर डाका डाल रही है। अब रसोई गैस की कीमत बढ़ा दी जो एक बार फिर बजट बिगाड़ देगा। जिला अध्यक्ष नेकहा कि आज प्याज और लहसुन की कीमत आसमान छू रही हैं। प्याज 200 रुपए और लहसुन 300 रुपए किलो बिक रहा है और सोने से भी महंगे हो रहे हैं इसलिए हम इसकी ही माला पहनेंगे। कमलेश कौरव ने कहा कि यदि जल्दी ही केंद्र सरकार ने महंगाई पर नियंत्रण नहीं किया तो महिला कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी