सरकारी कार्यालयों में अब तेजी से होंगे लोगों के काम : खाद्य मंत्री तोमर 

work-will-be-faster-now-in-Government-offices---Food-Minister-Tomar

ग्वालियर।   प्रदेश सरकार आमजनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए कटिबद्ध है। सभी शासकीय कार्यालयों में ऐसी कार्य संस्कृति विकसित की जाएगी, जिससे लोगों के काम तेजी से और पूरी पारदर्शिता के साथ हों। यह बात प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने ग्वालियर जिले की तीन नई तहसीलों मुरार, सिटी सेंटर व तानसेन के शुभारंभ समारोह के मौके पर कही।  श्री तोमर ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया ने ग्वालियर को सुंदर, स्वच्छ व स्वस्थ बनाने का जो सपना देखा था उसे प्रदेश सरकार सभी के सहयोग से साकार करेगी। उन्होंने कहा कि सिंधिया हमेशा कहा करते थे कि सभी सुविधाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक मिलना चाहिए और हमारी सरकार इस दिशा में तेजी से काम  कर रही है। खाद्य मंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि सरकारी उचित मूल्य की दुकानों से उपभोक्ताओं को हर हाल में गुणवत्ता युक्त राशन दिलाया जाएगा। यदि किसी दुकान पर खाद्यान्न की गुणवत्ता ठीक नहीं होगी तो संबंधित अधिकारी को जवाबदेह मानकर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि उचित मूल्य की दुकान से कोई भी उपभोक्ता बिना राशन लिए न लौटे। जिन उपभोक्ताओं के अंगूठे का मिलान मशीन से नहीं हो पा रहा है उनको फिलहाल आईडी से सत्यापन कर राशन दिया जाएगा।

गौरतलब है कि ग्वालियर जिले में पहले पांच तहसील ग्वालियर गिर्द, घाटीगांव, डबरा, भितरवार व चीनोर थीं  और अब तीन नई तहसील बन जाने से अब कुल 8 तहसीलें हो गई हैं। । तीन नई तहसीलों में से मुरार तहसील का कार्यालय सात नंबर चौराहे के समीप बने तहसील भवन में संचालित होगा। सिटी सेंटर तहसील का कार्यालय नवीन कलेक्ट्रेट भवन व तानसेन तहसील कार्यालय हस्तिनापुर में संचालित होगा। नई बनी मुरार तहसील में 37 पटवारी हल्कों से जुडे 84 गांव शामिल किए गए हैं। इसी तरह सिटी सेंटर तहसील में 22 पटवारी हल्कों से जुडे 52 गांव और तानसेन तहसील में 29 पटवारी हल्कों से जुडे 67 गांव शामिल किए गए हैं। नवगठित मुरार तहसील में तहसीलदार के रूप में नरेशचंद गुप्ता पदस्थ किए गए हैं। इसी प्रकार सिटी सेंटर तहसील के तहसीलदार की जिम्मेदारी श्रीमती शिवानी पाण्डेय व तानसेन तहसील के प्रभारी तहसीलदार का दायित्व नायब तहसीलदार शिवदत्त कटारे को सौंपा गया है। नई तहसीलों के शुभारंभ समारोह के साथ जन शिकायत निवारण शिविर भी आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि श्री तोमर सहित अन्य अतिथियों ने विभिन्न हितग्राहियों को जाति प्रमाण-पत्र एवं ऋण पुस्तिकायें वितरित कीं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News