हरदा, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में किसानों से मूंग की खरीदी (Moong procurement) 8 अगस्त से शुरू की गई है। मूंग की खरीदी को अभी जारी रखा गया है। समर्थन मूल्य (Moong-urad on MSP) पर खरीदी की प्रक्रिया जारी रहेगी। इसी बीच मंत्री कमल पटेल (kamal patel) ने किसानों के लिए मूंग और उड़द उपार्जन के लिए खरीदी केंद्रों का शुभारंभ किया। इस दौरान मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कृषि उत्पादन की लागत को कम करने और कृषि उत्पादन का बेहतर मूल्य किसानों को दिलाने की व्यवस्था के लिए सरकार कृत संकल्पित है और इसकी दिशा में सरकार लगातार कार्यरत है।
किसानों को उनकी आय बढ़ाने के लिए सरकार को सुनिश्चित कदम उठा रही है। वहीं कमल पटेल ने कहा कि वर्तमान में मूंग का बाजार मूल्य 6000 प्रति क्विंटल शिवराज सरकार द्वारा 32 जिलों में मुंह खरीदी के लिए 747 खरीदी केंद्र तैयार किए गए हैं। मध्य प्रदेश में पंजीकृत किसानों को 7275 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी राज्य शासन द्वारा की जा रही है। वहीं उड़द की खरीदी 6300 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर 10 जिलों में की जा रही है।
108 फोन करने के बाद भी नहीं आई एम्बुलेंस, बीमार पिता को ठेले पर रखकर अस्पताल ले गया बेटा
बता दे कि मूंग और उड़द की खरीदी 30 सितंबर तक जारी रहेगी। इस दौरान इस किसान समर्थन मूल्य पर भी समकालीन मूंग और उड़द का उपार्जन उपार्जन केंद्र पर जाकर कर सकेंगे। इसके लिए व्यवस्था भी की गई है। बाजार में विश्व की सबसे कम कीमत और किसानों को नुकसान से बचाने के लिए सरकार खुद का उपार्जन करेगी। वहीं पहली बार मंडियों में किसानों द्वारा मूंग बेचने की प्रक्रिया में कलेक्टर को भेजा जाएगा। किसान द्वारा पंजीयन ने बताए जाने वाली कुल उपज और उनके उत्पादन के हिसाब से मिलान करने के बाद इसमें अंतर पाए जाने वाले मात्रा घटाकर उपार्जन किया जाएगा।
मंत्री कमल पटेल ने कहा कि सरकार कृषि उत्पादन की लागत को कम करने तथा कृषि उत्पादन का बेहतर मूल्य दिलाने की व्यवस्था सरकार कर रही है, जिससे कम लागत पर अधिक कृषि उत्पादन हो सके और किसानों की आय बढ़े तथा खेती लाभ का धंधा बन सके। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन मूंग उत्पादक किसानों को तवा नहर से सिंचाई के लिये पानी की सुविधा मुहैया कराई गई। परिणाम स्वरूप खेतों में मूंग का बम्पर उत्पादन हुआ, जिससे किसानों के घरों में खुशहाली आई।
इससे पहले कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जनता को समस्या लेकर कहीं जाने की जरूरत नहीं है। उनका निराकरण उनके घर पहुंच कर किया जाएगा। इसके लिए किसान कल्याण कृषि विकास मंत्री कमल पटेल आपकी समस्या का हल आपके द्वार अभियान का शुभारंभ किया।
इसका लाभ लाखों किसानों को मिलेगा मंत्री कमल पटेल ने कहा अटल बिहारी वाजपेई के सुशासन के सपने को साकार करने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जिले में जनता की समस्याओं को हल करने की पहल के लिए यह व्यवस्था शुरू की गई है। आपकी समस्या का हल आपके घर अभियान का शुभारंभ नागरिकों की समस्या का निराकरण उनके घर पर ही किया जाएगा। वही बड़े पैमाने पर इसका लाभ हितग्राहियों को मिलेगा। समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से घर पर ही उनके समस्या का निराकरण करने के लिए व्यवस्था शुरू की गई है जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर तक जारी रहेगी।
इसके लिए मंत्री कमल पटेल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसडीएम जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगर पालिका अधिकारी को निर्देश देते हुए कमल पटेल ने कहा कि सभी नागरिकों की समस्याएं सुनी जाए। उनका निराकरण सुनिश्चित किया जाए। मंत्री कमल पटेल ने कहा कि नागरिकों को अपनी समस्या के निराकरण के लिए कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। अधिकारी खुद उनकी समस्या का निराकरण करेंगे।