25 दिसंबर 2023 को फिर मिलेंगे के आगाज के साथ “कमल युवा खेल महोत्सव” का हुआ समापन

Kamal Youth Sports Festival in Harda :  प्रतिवर्ष भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन से हरदा में शुरू हुआ कमल युवा खेल महोत्सव पिछले 3 वर्षों से लगातार अपनी परंपरा को निभाते हुए गुरुवार 12 जनवरी 2023 को विधिवत संगीत में शाम और भव्य रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कारो के वितरण के साथ संपन्न संपन्न हो गया । समापन समारोह का मुख्य आकर्षण झाबुआ से आए आदिवासी कलाकारों की नृत्य प्रस्तुति रही। आदिवासी नृत्य पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री कमल पटेल और बैतूल हरदा के सांसद डीडी उइके,भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा आदिवासी ढोल की थाप पर अपने आप को नाचने से रोक न पाए।

भव्य समापन समारोह 
समापन समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि मंत्री कमल पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद उन्होंने परंपरा अनुसार कन्या पूजन किया। नर्मदे हर जिंदगी भर के जयकारे के साथ युवा खेल महोत्सव आगामी 25 दिसंबर 2023 को फिर मिलेंगे आगाज के साथ फिर हरदा जिले की खेल प्रतिभाओं को राज्य, राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने के संकल्प दोहराते हुए समापन हो गया। समापन समारोह के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि हरदा जिला देश में कई क्षेत्रों में नंबर वन है। खेलों के क्षेत्र में भी हरदा को नंबर वन बनाना है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरदा के खिलाड़ी हर खेल में पदक लेकर आए ऐसा हमारा प्रयास है। पिछले 3 वर्षों से इस खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है और इस महोत्सव में से जो प्रतिभाएं उभर कर आ रही है। उन्हें हम अच्छे स्तर के कोच और अच्छी खेल अकादमी में भेजने का प्रयास कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया के खेलों का आयोजन हो रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश की टीम में हरदा के खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है। यह हरदा के जिले के लिए गौरव की बात है। मैं कमल स्पोर्ट्स क्लब जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप पटेल और उनकी पूरी टीम को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देता हूं। और हर साल होने वाले इस खेल महोत्सव की परंपरा चिरकाल तक बनी रहेगी, ऐसा मेरा मानना हैक्योंकि हम जो कार्यक्रम शुरू करते हैं।उस पर मां नर्मदा की कृपा बरसती है और वह कार्यक्रम हर साल होता है। मंत्री कमल पटेल के संबोधन के पश्चात विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों को उनकी वरीयता के हिसाब से मंत्री पटेल ने उन्हें सोने-चांदी और कांस्य पदक से सम्मानित किया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur