अब शिक्षकों से भरवाया जा रहा वचन पत्र

भवानीशंकर पाराशर/हरदा। नवाचार के नाम पर अधिकारी क्या कुछ न कर गुजरे। हरदा के शिक्षा विभाग ने एक फरमान जारी किया है जिसमें  जिले के हर स्कूल को एक वचन पत्र भरकर देना होगा कि पांचवी और आठवीं का परिणाम इस बार 60% या उससे ज्यादा आएगा। इसके साथ ही इस वचन पत्र में इस बात का भी उल्लेख होगा कि शाला में कितने बच्चे पास होंगे। हर शिक्षक को व्यक्तिगत रूप से भी यह बात लिख कर देनी होगी कि उसकी कक्षा में कितने बच्चे 60% से ज्यादा परिणाम लाएंगे। अधिकारियों का मानना है कि नवाचार इसलिए शुरू किया गया है क्योंकि पिछले कुछ सालों से पांचवी और आठवीं का रिजल्ट बहुत कम रहा है। यह वचन पत्र शिक्षकों की जवाबदेही तय करेगा ही साथ ही साथ में बच्चों के साथ मेहनत करके उनके रिजल्ट में सुधार के पूरे प्रयास करेंगे। अधिकारियों ने शिक्षकों को यह भी निर्देश दिए हैं कि वे वचन पत्र पर अमल करने के लिए रविवार के दिन अतिरिक्त कक्षाएं भी लगाएं ताकि वचन पत्र अमल में आ सके। अब यह वचन पत्र वास्तविकता में कितना खरा उतरेगा ,यह तो देखने वाली बात होगी


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News