MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

पति को फँसाने पत्नी ने अपनी 10 दिन की बच्ची को उतारा मौत के घाट, ऐसा हुआ खुलासा

Written by:Harpreet Kaur
पति को फँसाने पत्नी ने अपनी 10 दिन की बच्ची को उतारा मौत के घाट, ऐसा हुआ खुलासा

Harda -Wife killed Her 10-Day-Old Baby Girl : हरदा जिले के सोहागपुर गावं में पुलिस ने 10 दिन की बच्ची की हत्या की गुत्थी सुलझाई है, इस मासूम की माँ का आरोप था कि उसके पिता ने ही शराब के नशे में उसका गला घोंटकर मौत की नींद सुला दिया, लेकिन जांच में जो सच सामने आया उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई, कड़ी पूछताछ और CCTV कैमरों ने मामलें की तह तक पुलिस को पहुंचा दिया, दरअसल महिला ने खुद अपनी बच्ची को इसलिए मौत के घाट उतार दिया ताकि वह अपने पति से बदला ले सकें, पति ने दो दिन पहले ही पत्नी को थप्पड़ मारा था उसी से नाराज पत्नी ने प्लान बनाया की वह बेटी को मार दे और पति पर इलजाम लगा दे तो पुलिस पति को गिरफ्तार कर जेल में डाल देगी।

ऐसे खुला राज 

पुलिस के अनुसार बताया कि बच्ची की मौत शनिवार शाम को हो गई थी। जिसके बाद पत्नी पूजा और उसके परिजन ने उसके पिता को आरोपी बनाने की प्लानिंग बनाई थी। सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पति संजू बंजारा कुछ देर के लिए मकान के बाहर दिखाई दिया। वह घर के भीतर घुसते नजर नहीं आया। वह बाहर से ही लौटता हुआ नजर आया। बेटी जब बाहर निकली ही नहीं तो वह हत्या कैसे कर सकता था। शंका के आधार पर जब पूछताछ की गई तो सभी लोग अलग अलग बयान दे रहे थे। सख्ती से पूछताछ की गई तो मां पूजा ने बेटी संख्या का गला घोंटना कबूला। उसने बताया कि पति से रोजाना होने वाले झगड़े एवं मारपीट से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया।

पूजा से दूसरी शादी की थी संजु ने 

पूजा के पति संजू बंजारा ने पुलिस को बताया कि वह चार भाई हैं, जिसमें वह दूसरे नंबर का है। उसकी पहली शादी करीब 4 साल पहले हुई थी, जिससे उसकी एक तीन साल की बेटी भी है। कोरोना की दूसरी लहर में उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। तब से उसकी बेटी को उसके बड़े भाई और माता-पिता संभाल रहे हैं। वह सोहागपुर गांव के रहने वाले श्याम प्रजापति के ईंट भट्टे पर ट्रैक्टर चलाया करता था। इसके बाद उसने पूजा से कुछ समय पहले भागकर शादी की  और फिर पूजा के गर्भवती होते ही वह घर वापस लौट आए, पूजा के घरवालों ने भी उसके वापस आते ही उसे अपना लिया लेकिन बच्ची के जन्म के दस दिन बाद ही पूजा ने उसे मार डाला, फिलहाल पुलिस ने पूजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।