Khandwa News : मध्यप्रदेश में लगातार सड़क दुर्घटना की कई ख़बरें सामने आ रही है। आए दिन किसी न किसी एक्सीडेंट की वजह से मौत हो रही है। अभी हाल ही में खंडवा जिले के पिपलोदा के पास से एक सड़क दुर्घटना की खबर आई है। बताया जा रहा है कि एक अनियंत्रित कार ने पेड़ पर जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से दो वन कर्मचारियों के साथ एक डिप्टी रेंजेर की मौत हो गई।
इतना ही नहीं वाहन चालक भी गंभीर रूप से घायल है। साथ ही कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि कार चालक सुरक्षित है उसके पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा है। लेकिन दो वन कर्मी और डिप्टी रेंजेर की मौके पर मौत हो गई। इनके नाम है वन रक्षक सूर्यकांत मेहरा,जगदीश मारू, हिमांशु वर्मा। ये हादसा खंडवा जिले के हरसूद- छनेरा वन परिक्षेत्र क्षेत्र के हैं।
इस हादसे पर वन मंत्री विजय शाह ने शोक व्यक्त किया है। बताया जा रहा है कि कार काफी तेज स्पीड में थी। जैसे ही कार पेड़ से टकराई उसका इंजन निकल कर बाहर गिर गया। साथ ही अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान सिंगाजी वन परिक्षेत्र के स्टाफ का वाहन नावरा जा रहा था लेकिन बीच में ही ये हादसा हो गया और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।