Hingot War : आज इंदौर में होगा कलंगी और तुर्रा के वीरों का आमना सामना, हिंगोट से होगी लड़ाई

Updated on -
indore

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। दिवाली की मध्यप्रदेश में एक खास परंपरा है। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर (Indore) के गौतमपुरा में हर साल हिंगोट का युद्ध (Hingot War) किया जाता है। ऐसे में आज भी ये परंपरा बरकरार है। आज इंदौर के गौतमपुरा में कलंगी और तुर्रा के वीरों का आमना सामना होने वाला है। ऐसे में हिंगोट युद्ध में आग की बारिश होने वाली हैं। हर साल यहां कलंगी और तुर्रा नाम की दो सेनाओं के बीच आमने-सामने का युद्ध होता है।

Mandi Bhav: इंदौर में अनाज और सब्जी का सटीक दाम, देखें 26 अक्टूबर 2022 का मंडी भाव

ऐसे में दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर हिंगोट बरसते हैं। ये हिंगोट बारूद से भरे हुए होते हैं। इसको जलाकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर बरसते हैं। ऐसे में इसका नजारा देखने लायक होता है। क्योंकि जब हिंगोट की बरसात की जाती है तब ऐसा लगता है कि आग की बारिश हो रही हो।

indore

आज इंदौर के गौतमपुरा में लाखों लोग इस युद्ध को देखने के लिए जाने वाले हैं। इस युद्ध को लेकर लोगों के प्रति काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिलता है। इस युद्ध के योद्धा भगवान देवनारायण मंदिर में युद्ध से पहले जाते हैं। यहां पहले आशीर्वाद लेते है उसके बाद ही युद्ध की शुरुआत होती है।

बीते दो साल से ये युद्ध नहीं हो पाया इसलिए इस बार इस युद्ध को लेकर काफी ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है। आपको बता दे, हिंगोट बनाने के लिए एक फल में बारूद भरी जाती है। ऐसे में हिंगोट बनाने के लिए बाहरी हिस्सा सख्त और अंदर गुदा भरा जाता है। फल का गुदा निकाल कर उसमें गुदा भर दिया जाता है। उसके बाद तीर की भांति सामने वाले पर ये हिंगोट फेंकी जाती है।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News