Mandsaur News : जापान में 2 से 11 जून 2023 तक आयोजित होने वाली जूनियर एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन कर लिया गया है। जिसमें मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की अदिति माहेश्वरी का भी चयन गया है। यह जानकारी हॉकी मंदसौर के सचिव अविनाश उपाध्याय व अध्यक्ष कुलदीप सिंह सिसोदिया ने दी। उन्होंने बताया कि अदिति 18 सदस्य भारतीय टीम में मध्यप्रदेश की एकमात्र खिलाड़ी है। बता दें कि अभी पिछले 1 साल से अदिति बेंगलुरु में चल रहे इंडिया कैंप में प्रशिक्षण ले रही थी।
पहले भी कर चुकीं है विदेशों का दौरा
अदिति ने हॉकी की शुरुआत कक्षा 6 से की, तब से वो मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे फीडर सेंटर मंदसौर की नियमित खिलाड़ी रही। यहीं से उसने राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू किया। जिसके बाद, उसका ग्वालियर अकैडमी में चयन हुआ, जहां परमजीत सिंह बरार जैसे बड़े प्रशिक्षकों का सानिध्य मिला। बता दें कि अदिति इससे पहले हालैंड व इंग्लैंड दोरा भी कर चुकी है। वहीं, एशिया कप की प्रथम, द्वितीय और तृतीय टीम जूनियर वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई होगी। अदिति के इस स्तर पर पहुंचने में उनके प्रशिक्षकों के अलावा उनके माता-पिता का भी बहुत बड़ा योगदान है। अदिति के पिता अभिनव महेश्वरी मंदसौर में ही जल संसाधन विभाग में कार्यरत है।
लोगों ने दी बधाई
अदिति की इस उपलब्धि पर हॉकी मंदसौर के संरक्षक यशपाल सिंह सिसोदिया, खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, दूबेला क्लब के अध्यक्ष विनय दुबेला अमर क्लब के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह सिसोदिया कोच रवि कोपरगांवकर, दिनेश यादव, सेंट्रल द्वारा नियुक्त खेलो इंडिया कोच वैभव, शासकीय महाविद्यालय में पदस्थ खेल अधिकारी राजू कुमार, सीनियर खिलाड़ी संजय तोमर समेत अन्य लोगों ने बधाई दी। साथ ही, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मंदसौर से कमलेश सारडा की रिपोर्ट