Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

राहुल गांधी के एमवीएम वाले बयान पर गृहमंत्री का पलटवार, आरिफ मसूद पर कार्यवाई को लेकर कही यह बात

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बिहार (bihar) में एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को एमवीएम (मोदी वोटिंग मशीन) बताए जाने पर प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने पलटवार किया है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि ये जहां जहा हारते हैं, वहां ईवीएम (EVM) को दोष देते है।

गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी के एमवीएम वाले बयान पर उन्हें जमकर घेरा। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), राजस्थान (Rajasthan) और मध्यप्रदेश (madhya pradesh) जीते थे तब क्या वहीं मशीन आरबीएम हो जाती है। जहां जहां ये हारते है वहां ईवीएम पर दोष देते है। उन्होंने कहा कि पहले मप्र में उनके गुरु ने कहा अब उन्होंने बोल दिया, जैसी शिक्षा है वैसे ही तो करेंगे।


About Author
Avatar

Neha Pandey