होशंगाबाद, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शासकीय भूमि (Government Land) पर अवैध कब्जा करने वाले माफियाओं पर कार्रवाई जारी है।इसी कड़ी में भू माफियाओं के विरूद्ध चलाएं जा रहे अभियान के तहत रविवार 14 फरवरी को जिला प्रशासन होशंगाबाद (District Administration Hoshangabad) द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के इटारसी (Itarsi) शहर के नेशनल हाईवे (National highway) पर स्थित 2500 वर्ग फुट शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई दो मंजिला शराब की दुकान को पोकलेन व जेसीबी से जमींदोज किया गया ।
यह भी पढ़े… वरिष्ठ पूर्व विधायक का निधन, दल बदलने के बाद भी लगाई थी जीत की हैट्रिक
भूमि की कीमत लगभग 1 करोड़ 12 लाख रुपए आंकी गई है।होशंगाबाद कलेक्टर धनंजय सिंह (Hoshangabad Collector Dhananjay Singh) के निर्देशन में जिले में भूमि माफियाओं, खनन माफियाओं ,चिटफंड कंपनियों (Land mafia, mining mafia, chit fund companies) आदि अपराधों के विरूद्ध निरंतर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में एसडीएम इटारसी (SDM Itarsi) मदन सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका (Revenue, police and municipal) की संयुक्त टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए इटारसी के रमेश बामने द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई शराब की दुकान को पोकलेन और जेसीबी से नेस्तनाबूद कर लगभग एक करोड़ 12 लाख रुपए मूल्य की शासकीय भूमि मुक्त करवाई गई ।
एसडीएम इटारसी ने बताया कि इटारसी में जिला कॉंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश बामने के विरूद्ध कई मामलों में थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज है। रमेश बामने ओर उनके पुत्रों का नाम शहर के प्रमुख बदमाशों में शामिल है। आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान मौके पर एसडीओपी सौम्या अग्रवाल ,थाना प्रभारी रामसनेही चौहान, नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर सहित राजस्व , पुलिस एवं नगरपालिका का अमला मौजूद था।
यह भी पढ़े… Sex Racket : मोबाइल पर होती थी ग्राहकों की बुकिंग, स्पॉ सेंटर से भेजा जाता था मैसेज
बता दे कि जिला प्रशासन द्वारा विगत माह इटारसी के विभिन्न स्थानों से अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण (Encroachment के विरूद्ध कार्यवाही कर 6 करोड़ 40 लाख मूल्य की शासकीय भूमि माफियाओं के कब्जे से मुक्त करवाई गई थी।
होशंगाबाद कलेक्टर के निर्देश के बाद एक्शन, 1 करोड़ 12 लाख की शासकीय भूमि अवैध कब्जे से कराई मुक्त pic.twitter.com/e59GI9ovm0
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) February 14, 2021