ट्रेनों में एक दर्जन चोरी का आरोपी गिरफ्तार, तीन लाख का माल बरामद

इटारसी, राहुल अग्रवाल। जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने एक दर्जन चोरियां कबूल की। उसके पास से तीन लाख रुपए कीमत का चोरी का माल बरामद किया है, इसमें जेवर और मोबाइल आदि शामिल हैं। यह जीआरपी का निगरानीशुदा बदमाश है। इस पर बीना, भोपाल, ग्वालियर, ललितपुर में भी लूट, चोरी और एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

जीआरपी ने सोमवार को मामले का खुलासा किया। एसपी रेल हितेश चौधरी के निर्देश पर गठित टीम का मार्गदर्शन अजय संगर ने और नेतृत्व थाना प्रभारी बीएस चौहान ने किया। टीम ने आरोपी कल्लू उर्फ ओमप्रकाश भदौरिया पिता मान सिंह भदौरिया, 35 वर्ष, निवासी ग्राम चरी कनावर, थाना उमरी जिला भिंड को गिरफ्तार किया जो वर्तमान में सोनासांवरी नाका क्षेत्र में रह रहा था।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।