बाढ़ प्रभावित 13284 परिवारों को 5 करोड़ 25 लाख 25 हजार 915 रूपए की आर्थिक सहायता वितरित

होशंगाबाद, राहुल अग्रवाल। जिले में 28 एवं 29 अगस्त को हुई अतिवृष्टि एवं बाढ़ के कारण होशंगाबाद जिले में प्रभावित हुए 13284 परिवारों को मकान क्षति होने पर प्रशासन द्वारा शीघ्र आर्थिक सहायता पहुंचाते हुए कुल 5 करोड़ 25 लाख 28 हजार 915 रूपए की आर्थिक सहायता का वितरण किया गया है। ये आर्थिक सहायता आरबीसी 6-4 के तहत स्वीकृत की गई है। जिले में बाढ़ से प्रभावित हुए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्रभावित हुए लोगों के मकान क्षति का युद्ध स्तर पर सर्वे उपरांत तेजी से राहत राशि का वितरण किया गया

डिप्टी कलेक्टर भारती मेरावी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावित हुए परिवारों की मकान क्षति का आंकलन कर आरबीसी 6-4 के तहत प्रभावितों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। बताया गया कि मकान क्षति के लिए 13284 लोगो को कुल 5 करोड़ 25 लाख 25 हजार 915 रूपए की आर्थिक सहायता आरबीसी 6-4 के तहत उपलब्ध कराई गई है ।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।