भारतीय किसान संघ ने कोरोना के चलते आंदोलन स्थगित कर विभागों के साथ की बेठक

होशंगाबाद, राहुल अग्रवाल| भारतीय किसान संघ के 24 सितंबर का आंदोलन कोरोना वायरस के मद्देनजर स्थगित करके भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल नें समस्त विभागों के साथ बैठक की| इसके साथ ही अपर कलेक्टर जीपी माली को ज्ञापन सौंपा तथा समस्त विभागों से प्रदेश अध्यक्ष रामभरोस बासोतिया की उपस्थिति में किसान संघ नें समस्याओं के बारे मे चर्चा करके निराकरण करने की मांग की समस्त विभागों के प्रतिनिधियों नें किसान संघ की| मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनकर उनके निराकरण करने का आश्वासन संघ को दिलाया |

बैठक में कृषि विभाग से जितेन्द्र सिंह,योगेन्द्र बेड़ा, विद्यत विभाग से विवेक चावरे,सहकारी बैंक से आर के दुबे, सहकारिता से श्री परते, सिंचाई विभाग से श्री कुमरे उपस्थति थे । भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष रामभरोस बासोतिया,जिलाध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान,संभागीय उपाध्यक्ष उदय पाण्डे,जिला मंत्री संतोष पटवारे,जिला विद्युत प्रभारी ओमप्रकाश उपाध्याय,जिला प्रवक्ता रजत दुबे,श्यामशरण तिवारी उपस्थित रहे । भारतीय किसान संघ नें सहकारिता,सहकारी बैंक,कृषि विभाग,विद्युत विभाग,सिंचाई विभाग के अधिकारियों से किसान संघ के प्रतिनिधियो ने चर्चा की ।
जिलाध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान नें बताया कि वर्तमान में फसल बीमा आया है उसमें विसंगतियां है शीघ्र ही समस्त त्रुटियों को सुधार करके पुन: गांवों में फसल कटाई प्रयोग करके पुन: बीमा प्रदान किया जाए । इसके अलावा इन मांगों के बारे में किसान संघ के प्रतिनिधियों ने चर्चा की –


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News