सोलर पार्क का भूमिपूजन कर बोले सीएम डॉ मोहन यादव, ये नर्मदापुरम क्षेत्र का बड़ा केंद्र बनेगा, स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

डॉ मोहन यादव ने कहा सीएस अनुराग जैन की तारीफ करते हुए कहा कि मंत्री परिषद् से स्वीकृति मिलने के बाद जमीन आवंटन और फिर भूमिपूजन तक मात्र 3 दिन में पहुंचना बहुत बड़ी बात है।

Atul Saxena
Published on -

Mohasa-Babai Solar Park Narmadapuram: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज नर्मदापुरम जिले के मोहासा-बाबई अद्योगिक क्षेत्र में विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण क्षेत्र में लगने वाली इकाईयों यानि सोलर पार्क का भूमिपूजन किया साथ ही यहाँ उद्योग लगाने वाले उद्योपतियों को भूमि आवंटन के पत्र भी सौंपे, उन्होंने कहा कि ये औद्योगिक क्षेत्र नर्मदापुरम क्षेत्र का बड़ा केंद्र बनेगा, उन्होंने इसकी स्वीकृति से लेकर जमीन आवंटन, भूमिपूजन में तेजी दिखाने के लिए मुख्य सचिव अनुराग जैन और उनकी टीम को बधाई भी दी।

सीएम डॉ मोहन यादव ने अपना संबोधन नर्मदे महारानी की जय, महाकाल महाराज की जय से शुरू किया, उन्होंने कहा कि किसी बड़े कार्यक्रम को ऐतिहासिक बोला जाता है लेकिन सच्चे अर्थों में आज नर्मदापुरम में इतिहास बन रहा है ये भूतों न भविष्यति वाली बात है, ये सोलर पार्क नर्मदापुरम क्षेत्र को केंद बनेगा, उन्होंने कहा कि ये सिर्फ नर्मदापुरम ही नहीं इटारसी, पचमढ़ी और आसपास के हजारों लोगों को रोजगार देगा।

सीएम का आह्वान बच्चों को पढ़ायें, कहीं जाने की जरुरत नहीं यहीं रोजगर मिलेगा  

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा किसान खेती करता है और उसी से अपने परिवार का भरण पोषण करता है लेकिन जब अपरिवर बढ़ता है तो खर्च भी बढ़ता है पैसों की भी ज्यादा जरुरत पड़ती है तो मैं आप किसान भाइयों से कहना चाहता हूँ कि आप अपने बच्चों को पढ़ायें आईटीआई से लेकर आईआईटी तक पढ़ायें डॉक्टर इंजीनियर बनायें उनको रोजगार के अवसर हमारे उद्योगपति देंगे आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी यहीं सबकुछ मिल जायेगा।

सीएस अनुराग जैन और उनकी टीम को दी बधाई  

डॉ मोहन यादव ने कहा सीएस अनुराग जैन की तारीफ करते हुए कहा कि मंत्री परिषद् से स्वीकृति मिलने के बाद जमीन आवंटन और फिर भूमिपूजन तक मात्र 3 दिन में पहुंचना बहुत बड़ी बात है उन्होंने उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह की भी उद्योगपतियों को भूमि आवंटित करने में दिखाई तेजी के लिए बधाई दी।

सीएम ने बताई तीन बार प्लान बदलने की कहानी 

मुख्यमंत्री ने कहा जन हम इस सोलर पार्क के लिए प्लान बना रहे थे तब हमने इसके लिए 227 एकड़ का प्लान बनाया था, ये पार्क नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़े उपकरण बनाएगा, उद्योगपतियों का रुझान देखकर हमें इसके प्लान को बदला फिर 441 एकड़ करना पड़ा फिर ये भी कम पड़ गया तो अब ये सोलर पार्क 884 एकड़ का हो गया इतनी सफलता तो हमें कहीं नहीं मिली, लगता है भगवान ने नर्मदापुरम को कुछ ज्याद ही आशीर्वाद दे दिया है।

PM Modi की तारीफ में बोले – दुनिया के सामने शांति का झंडा लेकर शान से खड़े हैं

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा आज दुनिया के देशों की अर्थ व्यवस्था उनके खर्चों, वहां फैली अशांति और अन्य कई कारणों से बिगड़ी हुई है जीडीपी नीचे गिर रही है लेकिन केवल एक देश भारत है जो एक बड़े समुद्र में बड़े जहाज की तरह धीरे बढ़ता जा रहा है, ना विकास में रुक रहा न थम रहा उसे कोई उथल पुथल से फर्क नहीं पड़ रहा, वो बिना बंदूक, बम के शांति के साथ बढ़ता जा रहा उसकी वजह है हमारे 56 इंच की छाती वाले नेता वो है नरेंद्र मोदी जो दुनिया के सामने शांति का झंडा लेकर शान से खड़े हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News